हमारी देवभूमि की महिलाएं अत्यंत की साहसी और कर्मठ है .
आज भी चारा लाने हेतु उन्हें कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है.
जंगल में जाना ,पेड़ों पर चढ़ना ,नदियों के किनारे घूमने ,ऊबड़खाबड़ रास्ते पर चढ़ना पहाड़ों पर चढ़ना उतरना उनके लिए एक सामान्य कार्य है ।
अपने पशुओं के लिए चारा प्रबंध करने हेतु वह कहीं भी दूर तक जाने को तैयार हो जाती हैं परंतु जब कभी ऐसी घटनाएं सामने आती है कि चारा लाते हुए उनकी अकस्मात मृत्यु हो गई तो बड़ा दुख होता है ।
ऐसी एक घटना आई है रुद्रप्रयाग से जहां घोल तीर रुद्रप्रयाग में चारा लेने गई एक महिला पेड़ पर चढ़ी तो बिजली के तार की चपेट में आ गई.
*जनपद रुद्रप्रयाग- घोलतीर में पेड़ पर चढ़ी महिला की करंट लगने से हुई मृत्यु, SDRF उत्तराखंड ने किया शव बरामद।*
आज दिनाँक 25 मई 2024 को फायर स्टेशन रतूड़ा द्वारा SDRF को सूचित किया गया कि घोलतीर में एक महिला चारा काटने हेतु पेड़ पर चढ़ी हुई थी जहाँ हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गयी है व उनका शव पेड़ पर ही फंसा हुआ है।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही SI भगत सिंह के नेतृत्व में SDRF टीम मय आवश्यक उपकरणो के तत्काल घटनास्थल हेतु रवाना हुई।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर कड़ी मशक्कत करते हुए उक्त महिला के शव को पेड़ से नीचे उतारकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
*मृतिका का विवरण: -* पूजा देवी पत्नी श्री राकेश सिंह, निवासी:- घोलतीर, रुद्रप्रयाग।
एक टिप्पणी भेजें