देहरादून :
कार्मिक एवम सतर्कता विभाग उत्तराखंड द्वारा जारी का आदेश में चार धाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को दृष्टिगत रखते हुये यात्रा के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं यात्रा के सुचारू संचालन हेतु अन्य व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने हेतु 02 अधिकारियों को श्रीबद्री एवम श्रीकेदार धामों में दिनांक 26.05.2024 से दिनांक 06.06.2024 तक की अवधि के लिये यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात किया गया है:
श्री अशोक कुमार पाण्डेय,जो कि वर्तमान में मुख्य विकास अधिकारी, नैनीताल के पद पर है उन्हें श्री बद्रीनाथ धाम, जनपद चमोली एवम श्री पंकज कुमार उपाध्याय,अपर जिलाधिकारी (प्रशासन / नजूल ), जनपद ऊधमसिंहनगर तथा सचिव, जिला विकास प्राधिकरण, ऊधमसिंहनगर को श्री केदारनाथ धाम,
जनपद- रूद्रप्रयाग की जिम्मेदारी उक्त तिथियों तक प्रदान की जा रही है।
उपरोक्त अधिकारी उक्त तैनाती की अवधि में सम्बन्धित जिलाधिकारियों के मार्गदर्शन एवं पर्यवेक्षण (Supervision) में कार्य करेंगे।
. सम्बन्धित अधिकारी द्वारा यात्रा मजिस्ट्रेट के रूप में अपनी योगदान आख्या सम्बन्धित जिलाधिकारी को प्रस्तुत करेंगे एवं तद्नुसार शासन को भी अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें