डोईवाला:
अंजना गुप्ता,सत्यवाणी न्यूज
डॉ प्रियंका भारद्वाज डोईवाला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थित होम्योपैथी विभाग में तैनात है। प्रतिदिन 100 से ज्यादा ओपीडी में मरीजों को विभिन्न प्रकार की बीमारियों से छुटकारा दिलाने का प्रयास निरन्तर कर रही है। आज विश्व होम्योपैथी दिवस के अवसर पर केंद्र में दिवस को मनाया गया।
इस केंद्र में चिकित्सा के साथ साथ योग केंद्र भी है। डॉ प्रियंका का कहना है कि होम्योपैथी में गंभीर बीमारियों के इलाज भी सम्भव है।
जैसे कि गर्भाशय में रसोली, किडनी, पित्त की थैली में पथरी का बिना आपरेशन के इलाज संभव है। इसके अतिरिक्त चरम रोगों और विभिन्न प्रकार की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की होम्योपैथी दवा में क्षमता है।
होम्योपैथी से एक मरीज़ जिसके किडनी और पित्त की थैली में पथरी थी ,जिसे आपरेशन बताया गया था ,उसका पूर्णतया इलाज होम्योपैथी दवा से संभव हो पाया है। उन्होंने बताया ऐसे गंभीर मरीजों की केस हिस्ट्री और पूरा डॉक्यूमेंटेशन कर उनको यथोचित इलाज दिया जाता है। फिर इलाज से पूर्व और बाद कि रिपोर्ट के आधार पर इलाज का विश्लेषण किया जाता है।
राजीव नगर की एक ऐसी ही महिला ने देखिए क्या बताया--
इलाज से पहले |
इलाज के बाद |
एक टिप्पणी भेजें