Halloween party ideas 2015

 

धनौल्टी:


 ग्राम प्रधान धनोल्टी नीरज बेलवाल एवम ग्रामीणों द्वाराग्राम पंचायत धनोल्टी के खनेरी, कडु‌मिल, स्मूलि तोक से बनोल्टी तक सड़‌क की स्वीकृति न मिलने पर ग्रामवासीयों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 के बहिष्कार के सम्बंध में  जिलाधिकारी टिहरी गढ़वाल को ज्ञापन दिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत धनोल्टी एण्डू खिल विगत कई वर्षों से सड़क की मांग करता आ रहा है, कई बार शासन-प्रशासन को प्रार्थना-पन दिया गया लेकिन शासन-प्रशासन द्वारा अभी तक कोई सकारात्मक निर्णय नही लिया गया, जिससे समस्त ग्रामवासियों में रोष है।

 जिसे देखते हुए समस्त ग्रामवासीयों द्वारा निर्णय लिया गया है कि यहि ग्राम पंचायत धनोल्टी में खनेरी से धनोल्टी तक सड़क की स्वीकृति शीघ्र नही मिलती है तो समस्त ग्रामवासीयों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का पूर्व बहिष्कार किया जायेगा। जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

उम्मीद है शासन प्रशासन ग्रामीणों की व्यथा को समझने का प्रयास करेगा।


इसी प्रकार ग्राम पंचायत क्यारा के समस्त ग्राम वासियों द्वारा कई वर्षों से चली आ रही मांग क्यारा धनोल्टी मोटर मार्ग की मांग पर सरकार द्वारा ध्यान न दिए जाने पर ग्राम वासियों द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का बहिष्कार करने के संबंध में जिलाधिकारी देहरादून को ज्ञापन दिया गया था।

 कई वर्षों से क्यारा धनोल्टी मोटर मार्ग की मांग स्थानीय जन प्रतिनिधि गणों के माध्यम से लगातार की जा रही है, किंतु सरकार द्वारा उक्त समस्या पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है, जिस संबंध में पूर्व में भी चुनाव बहिष्कार का निर्णय लिया गया था, जिस पर विभाग द्वारा आकलन तैयार कर भी कई बार शासन को भेजा गया व कई बार समस्त क्षेत्र वासियों द्वारा लोक निर्माण विभाग कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाता रहा है, किंतु वर्तमान तक उक्त विषय पर कोई सकारात्मक निर्णय नहीं लिया जा सका है ।

 उनका मानना है कि सरकार द्वारा चुनाव के समय केवल झूठा आश्वासन जनप्रतिनिधि गणों व आम जनता के बीच आकार दिया जाता रहा है जिसे देखते हुए समस्त क्षेत्र वासियों द्वारा आम सभा कर आगामी लोकसभा चुनाव 2024 का चुनाव बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है ।

अतः आगामी लोकसभा चुनाव में ग्राम सभा क्यारा में चुनाव टीम को ना भेजा जाए ।

ज्ञापन देनेवालो मे कृपालसिंह,मंगल सिंह   रावत,जराटाम बलराम ,अनिता शक्त,बोनी दीवानासह

इबर ,लोकेन्द्र गुजी सिंह,हरीश बडोनी,  दीवान सिंह,नरेन्द्र सिंह रावत, जयचन्द केदार सिंह,मानीराम बोनी ,हृदया,दिपास सिंह रावत रमन, राजेश,तेजराम बडोनी,प्रवीन,गम्भीर,महावीर सिंह ,जगतसिंह आदि शामिल रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.