चम्पावत:
आज दिनाँक 11 मार्च 2024 को जिला नियंत्रण कक्ष द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया की मादली बाजार में एक डम्पर वाहन के बीच एक व्यक्ति फंस गया है , जिसमे SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम उप निरीक्षक पंकज डंगवाल के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल में पहुंचकर SDRF टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए डम्पर वाहन में फंसे उक्त व्यक्ति को रेस्क्यू उपकरण के माध्यम से डम्पर के एक हिस्से को काटकर वाहन में फंसे उक्त व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकालकर एम्बुलेंस के द्वारा उचित उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया।
*व्यक्ति का नाम :-* खलील अहमद उम्र 40 वर्ष
निवासी :- टनकपुर
.png)

एक टिप्पणी भेजें