Halloween party ideas 2015

 

देहरादून : 




देश भर में 21 कर्मचारी राज्य बीमा मेडिकल कालेज, अस्पताल एवं औषधालयों के लोकार्पण और उ‌द्घाटन की श्रृंखला में  प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय एव शाखा कार्यालय सेलाकुई देहरादून का उदघाटन वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय निदेशक  राकेश कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी  डॉ.  आकाशदीप ,विधायक सहसपुर सहदेव सिंह पुंडीर,चिकित्सा आयुक्त  ई. नॉन उत्तर क्षेत्र डॉ  वनोरा ई. शॉन, राज्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित कुमार सक्सेना, बी.एन. सेमवाल,मुख्य फार्मेसी अधिकारी निदेशालय योजना,प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सोहन , डॉ. श्यामवीर सिंह, डॉ. अनुजा नबियाल, डॉ. तनूजा नबियाल, मुख्य फार्मेसी अधिकारी सेलाकुई जगत राम थपलियाल,फार्मेसी अधिकारी योगेश सेमवाल,वरिष्ठ सहायक आशीष नौटियाल,उप- मुख्य श्रमायुक्त दिनेश नारायण, उप निदेशक, कौशल एवं विकास, नियोजक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार एवं बीमांकित व्यक्ति इत्यादि मौजूद रहे | माननीय प्रधानमंत्री ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि


". लगभग 5.9 करोड़ की लागत से बने एंव लगभग 1 एकड़ में फैले इस भवन में क्रमशः कर्मचारी राज्य बीमा औषधालय एवं शाखा कार्यालय सेलाकुई देहरादून अवस्थित है जिसके माध्यम से सेलाकुई क्षेत्र से राम्बद्ध लगभग 1.25 लाख बीमांकित एंव उनके आश्रित कर्मचारी राज्य बीमा योजना का लाभ ले सकेंगे। क्षेत्रीय निदेशक राकेश कुमार ने कर्मचारी राज्य बीमा योजना के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अवगत कराया कि वर्तमान मे उत्तराखंड क्षेत्र में कर्मचारी राज्य बीमा निगम् के अंतर्गत 01 क्षेत्रीय कार्यालय, 01 अस्पताल एंव 07 शाखा कार्यालय संचालन में है तथा कर्मचारी राज्य बीमा योजना के सफल क्रियान्तयन हेतु हरिद्वार में निर्माणाधीन 300 बिस्तरों का ईएसआई  अस्पताल इसी वर्ष बनकर तैयार हो जायेगा। इसी क्रम में उन्होने बताया कि  जिला देहरादून में 100 बिस्तरों के अस्पताल का प्रस्ताव मुख्यालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया है| जिसमे राज्य सरकार से भूमि आवंटित होने के पश्चात निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा। साथ ही अतिथियों को सम्बोधित करते हुए डॉक्टर  अमित कुमार सक्सेना ने बताया गया कि उत्तराखंड में बीमांकित व्यक्तियों एवं उनके आश्रितजनों के उपचार हेतु ईएसआई अपने 43 औषधालयों द्वारा प्राथमिक चिकित्सा उपलब्ध कराने के साथ ही द्वितीयक एवं तृतीयक चिकित्सा सुविधा 83 प्राइवेट टाई-अप अस्पतालों द्वारा प्रदान करा रहा है| ज्ञात हो कि कर्मचारी राज्य बीमा निगम, श्रम एंव रोजगार मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन एक स्वायत्त निकाय हैं| जिसका उद्देश्य कर्मचारी राज्य बीमा अधिनियम, 1948 के अंतर्गत व्याप्त बीमांकित एंव उनके आश्रितों को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करना है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.