देहरादून:
जनपद में तेज मूसलाधार वर्षा बिजली गिरने गरज के साथ वर्षा होने और ऑरेंज अलर्ट के चलते 14 अगस्त को समस्त शैक्षिक संस्थानों में देहरादून जनपद में अवकाश घोषित किया गया है.
अगले 03 घंटों मे ( ऑरेंज अलर्ट दिनांक 13.08.2025, 09:30 PM बजे से 14.08.2025, 00:30 AM बजे तक ) *जनपद* - चमोली, पौडी गढ़वाल, रूद्र प्रयाग, टिहरी गढ़वाल, अल्मोडा, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ, उधम सिंह नगर, देहरादून, हरिद्वार में अलग-अलग स्थानों पर *यथा*- देवप्रयाग, कर्णप्रयाग, लैंसडाउन, थराली, मुनस्यारी, कपकोट, डीडीहाट, डुगटू, चौखुटिया, कौसानी, लोहाघाट, राम नगर, लालकुआं, बेरीनाग तथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी वर्षा/तेज बारिश के साथ गरज/बिजली गिरने की संभावना है।
एक टिप्पणी भेजें