Halloween party ideas 2015

 डोईवाला ;

शुगर मिल ने जारी की गन्ना मूल्य भुगतान की प्रथम किश्त

First payment of sugarcane released by mill


विगत कई वर्षों के इतिहास में मिल में कृषकों द्वारा आपूर्ति किये गये गन्ने का पहली बार माह दिसम्बर में गन्ना मूल्य भुगतान हेतु प्रथम किश्त जारी की गई जबकि विगत पेराई सत्र में गन्ना मूल्य  भुगतान हेतु प्रथम किश्त दिनांक 21 जनवरी, 2023 को जारी की गई थी।

मिल द्वारा आज दिनांक 21.12.2023 को उत्तराखण्ड राज्य में डोईवाला शुगर कम्पनी लि0, डोईवाला ने भिन्न भिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से पेराई सत्र 2023-24 हेतु दिनांक 20.11.2023 से 28.11.2023 तक कृषकों द्वारा मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने का भुगतान जारी किया गया। जिसके अन्तर्गत डोईवाला शुगर मिल द्वारा सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 131.48 लाख, देहरादून समिति को रू0 56.51 लाख, ज्वालापुर समिति को रू0 63.11 लाख, रूड़की समिति को रू0 101.25 लाख, लक्सर समिति को रू0 03.92 लाख एवं पाँवटा समिति को रू0 12.89 लाख, कुल रू0 369.16 लाख के चैक गन्ना मूल्य भुगतान हेतु जारी किये गये जिससे लगभग कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे।

सहकारी गन्ना विकास समितियों के सम्मानित कृषकगणों द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की प्रथम किश्त माह दिसम्बर में जारी होने पर हर्ष व्यक्त कर उत्तराखण्ड राज्य में डोईवाला चीनी मिल के अधिशासी निदेशक श्री डी०पी०सिंह०  की कार्यशैली की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया

गया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.