Halloween party ideas 2015

 डोईवाला:

 

उप जिलाधिकारी डोईवाला द्वारा तहसील डोईवाला के अंतर्गत ग्राम माजरी ग्रांट, चांदी प्लांटेशन,  बुलावाला पुल,बीएसएफ कैंप के पास  ग्राम झडोंद तथा ग्राम मोहम्मदपुर बडकली में आपदा से हुई क्षति तथा किए जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया।

 निरीक्षण के दौरान सरदार सिंह चौहान राजस्व निरीक्षक,  पंकज शर्मा लेखपाल तथा सिंचाई विभाग के कर्मचारी व अधिकारी तथा क्षेत्रीय लोग सम्मिलित हुए।


inspection of damage by flood in doiwala by

अपणों स्कूल अपणों प्रमाण पत्र  कार्यक्रम के अन्तर्गत रा० इ० का० भगवानपुर धारकोट मे डोईवाला तहसील द्वारा कैम्प लगाकर बच्चों के  निवास एवं अन्य प्रमाण पत्र बनाये गए  । 

 

 प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज भगवानपुर धारकोट द्वारा एसडीएम एवं तहसील प्रशासन समेत शिक्षा विभाग का इस सहयोग के लिए धन्यवाद प्रेषित किया गया है।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.