Halloween party ideas 2015

 टकनौर क्षेत्र के बार्सू गांव में धूमधाम से मनाया गया नाग-पंचमी का उत्सव।


उत्तरकाशी : 



नागपंचमी के शुभ दिवस पर भटवाड़ी प्रखंड  के बार्सू गांव में आज श्रावण मास की शुक्लपक्ष की पंचमी तिथि को स्थानीय ग्रामदेव बासुकी नाग देवता के थान मे श्री नाग- पंचमी का उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान ग्राम पाला से भगवान समेश्वर देवता, सर्फनाथ देवता, नारायण देवता व नरसिंह देवता के साथ राजा देवता ने नाग पंचमी महोत्सव मे बासुकी नाग देवता का दुग्धाभिषेक कर इस दिव्य दिवस को विशेष बनाया।


भगवान बासुकी देवता के सानिध्य में आयोजित श्री नाग-पंचमी महोत्सव में ग्रामीणों व अतिथियों ने बासुकी नाग महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद गृहण किया। 


स्थानीय मान्यताओं के अनुसार पावन कृपालु भगवान शिव के हार नागराजा देवता आज मानव कल्याण के लिये, उसके दु:खों को हरण करने के लिये, सबको आशीर्वाद देते हैं। नागपंचमी के दिन यहां दर्शन और देव पूजा करने से पुण्य का लाभ अर्जित होता है।

इस मौके पर मौजूद आगंतुकों ने नागपंचमी के इस पुण्य मौके पर भगवान बासुकीनाग महाराज से सुख, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।


इस अवसर पर भटवाड़ी प्रमुख विनिता रावत, कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, ग्राम प्रधान देविंता रावत, पाला प्रधान महेश शाह, भाजपा नेता जगमोहन रावत, भंडारी ओमप्रकाश रावत, करतार रावत, प्रताप प्रकाश पंवार, रामचंद्र रावत, राजवेन्द्र रावत, विपिन राणा, जोत सिंह रावत, मुनेन्द्र सिंह रावत, भागवत रावत, अनिल रावत, नवीन रावत  सहित अनेक दर्शनार्थी मौजूद रहे।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.