ग्राम पंचायत बागी में बिधिवत पूजा-अर्चना के साथ 09 दिवसीय पांडव लीला का शुभारंभ
ईष्ट भैरब सेवा समिति बागी द्वारा दिनांक 22-08-2023 मंगलवार से 9दिवसीय पांडव लीला का बिधिवत शुभारंभ भैरव मंदिर प्रांगण ग्राम सभा बागी में शुरू हुआ . लीला का शुभारंभ समिति के अध्यक्ष सेवानवृत्त एस.आई अकबर सिंह बगियाल ने रीबन काटकर किया ।
पहाड़ की पौराणिक संस्कृति व महाभारत पर आधारित पांडव गाथाओं का वर्णन, अभिनय धनारी टीम द्वारा किया जा रहा है
समिति के अध्यक्ष द्वारा प्रथम पूज्य भैरव देवता के जयकारे के साथ पांडव लीला में उपस्थित सभी भक्तजनों का स्वागत किया गया .
उन्होंने कहा कि सामाजिक व्यवस्था व गावों में सुख-समृद्धि के लिए संस्कृति और परम्पराओं का संबर्धन जरूरी है उन्होंने इस अद्द्भुत बिहंगम दृश्य को देखने व अपनी संस्कृति से जुड़े रहने के लिए अधिक से अधिक संख्या में क्षेत्रवासियों को पहुँचने का आग्रह कर ईष्ट भैरव से सभी भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हो ऐसी प्रार्थना की
इससे पूर्व पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि भानु बगियाल के द्वारा देवता सम्पूर्ण परिवार के साथ तीन धामों की यात्रा पर ले कर गए थे जिनके लौटने पर समस्त ग्रामवासियों द्वारा फूल मालाओं के साथ स्वागत किया गया
इस अवसर पर समिति के उपाध्यक्ष दिनेश राणा कोषाध्यक्ष फतेसिंह बगियाल व भैरव देवता औतारिया पवन कलूड़ा, नागराजा के औतारिया बिशन सिंह राणा,मुनू बगियाल देवता के औतारिया साहब सिंह बगियाल , खुशहाल सिंह बगियाल,भैरव देवता के पुजारी सुखदेव बगियाल, अगवानाथ देवता के पश्वा मुरारी लाल
लोक गायक रमेश बगियाल,मनभावन बगियाल, दर्वेश बगियाल, सामाजिक कार्यकर्ता तेजपाल बगियाल सहित समस्त ग्रामवासी व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे
एक टिप्पणी भेजें