Halloween party ideas 2015

 आज पूर्व शिक्षा मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान में हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व करोड़ों कार्यकर्ताओं के पथ प्रदर्शक माननीय श्री जगत प्रकाश नड्डा  से उनके लोकसभा स्थित कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। 

Making nation through new education policy 2020 , book written by Nishank



डॉ निशंक ने बताया कि उन्हें माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष  का संगठनात्मक एवं विभिन्न महत्वपूर्ण समसामयिक विषयों पर उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।


इस अवसर पर डॉ निशंक ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा  को उनकी नवीनतम पुस्तकें("लाल किले की प्राचीर से भारत के प्रधानमंत्री", "MAKING NATION THROUGH EDUCATION- NATIONAL EDUCATION POLICY 2020") एवं पवित्र गंगा जल भेंट किया।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.