डोईवाला:
आज दिनांक को ‘‘मेरी माटी-मेरा देश‘‘ कार्यक्रम के अन्तर्गत नगर पालिका परिषद् डोईवाला द्वारा स्थापित शिलाफलकम, जिसमे स्थानीय वीरों के नाम अंकित कर तैयार किया गया है, का अनावरण श्री बृज भूषण गैरोला विधायक एवं श्रीमती सुमित्रा मनवाल, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद् डोईवाला द्वारा किया गया। विधायक द्वारा कार्यक्रम मे उपस्थित सभी आगन्तुकों को हाथ मे मिट्टी लेकर ‘‘पंच प्रण शपथ‘‘ दिलायी गयी, तत्पश्चात स्वतंत्रता सेनानी के साथ-साथ सेवानिवृत्त रक्षा कर्मियों, राज्य एवं केन्द्रिय सुरक्षा बलों जो ड्यूटी के समय शहीद हुए हो के परिवार जनों को सम्मानित किया गया।
विधायक श्री गैरोला द्वारा इस कार्यक्रम के दौरान सभा को सम्बोधित करते हुए दिवंगत वीरों का देश के प्रति समर्पण को याद किया गया। अंत मे झण्डारोहण एवं राष्ट्रगान का आयोजन करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री संदीप सिंह नेगी, सभासद वार्ड नं0 8 अठूरवाला द्वारा किया गया। कार्यक्रम मे सभासद ईश्वर सिंह रौथाण, श्री राजेश भट्ट, श्री प्रदीप नेगी, श्री हिमांशु राणा एवं अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री सागर मनवाल, श्री ईश्वर अग्रवाल, भाजपा प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत डोईवाला नगर पालिका में शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया .इस अवसर पर
अध्यक्ष सुमित्रा मनवाल,भाजपा मण्डल अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व सैनिक संगठन अध्यक्ष कै, आनंद सिंह राणा , जिला महामंत्री राजेंद्र तड़ियाल, शहीद रघुवीर सिंह की पत्नी आनंदी देवी, शहीद मंजीत सिंह चौहान की माता कमला देवी, शहीद जगेंद्र चौहान के पिता राजेंद्र सिंह चौहान, शहीद बलदेव सिंह रावत की पत्नी सरोज रावत, शहीद कुलबहादुर पोरल के पुत्र अशोक पोरेल, शहीद सुधीर क्षेत्री के परिजन स्वतंत्रता सेनानी के परिजन बिजेंद्र बिष्ट, भारत सिंह तोपवाल, मनमोहन नौटियाल, नगर पालिका अधिशाशी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी, महेश चमोली, बेताल सिंह नेगी , सुनील शर्मा, कै शूरवीर सिंह रावत, विनोद मनवाल, राजेंद्र सोलंकी, हर्षवर्धन मैठानी, संदीप नेगी, सागर मनवाल, दीनदयाल तिवाड़ी, उषा कोठारी, संतोषी बहुगुणा, आरती लखेड़ा, कै कैलाश मंडवाल, बीरेंद्र सिंह रावत, धूम सिंह पंवार, महेंद्र सिंह नेगी, आदेश पंवार, गणेश रावत, आदि अनेक पूर्व सैनिक उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें