Halloween party ideas 2015

  डोईवाला:

MLA diwala planted trees at police station





देवभूमि प्रदेश में 16 जुलाई से चलाए जा रहे हरेला पर्व त्योहार पर  विधायक डोईवाला श्री बृज भूषण गैरोला  ने विभिन्न स्थानों पर वृक्षारोपण किया।

 आज सर्वप्रथम डोईवाला ब्लॉक प्रांगण में व डोईवाला कोतवाली में एवं डोईवाला नगर पालिका आर्य कन्या इंटर कॉलेज में देवतुल्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर डोईवाला ब्लॉक के कर्मचारी एवं डोईवाला कोतवाली पुलिस, अधिशासी अधिकारी नगरपालिका उत्तम सिंह नेगी के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया। 

उन्होंने कहा कि हरेला पर्व , हरियाली को संरक्षित करने का पर्व है। इस पर्व के अंतर्गत अधिक से अधिक वृक्षारोपण किया जाना चाहिए ताकि आनेवाली पीढ़ियों को भिंप्रेरण मिले ।

वृक्षारोपण  में  विक्रम नेगी, गीता सावन,राममूर्ति ताई, मनमोहन नौटियाल,सुरेंद्र तड़ियाल, राजकुमार, मनीष उपाध्याय,नरेंद्र नेगी, अरुण जेटली, पुरुषोत्तम डोभाल,  ईश्वर रौथाण,ईश्वर चंद अग्रवाल, पंकज शर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.