Halloween party ideas 2015

 देहरादून :

urban minister uttarakhand


वित्त, संसदीय कार्य, शहरी विकास मंत्री व प्रभारी मंत्री उत्तरकाशी डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने जिले के पुरोला व यमुनोत्री के गंगनानी में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी जिलाधिकारी से दूरभाष पर ली। 

डॉ अग्रवाल ने जानकारी लेते हुए कहा कि अतिवृष्टि वाले क्षेत्रों में भूस्खलन के चलते प्रभावित परिवारों को सुरक्षा दृष्टि से सुरक्षित स्थान पर भेजा जाए।डॉ अग्रवाल ने अतिवृष्टि से हुई क्षति का आकलन करने तथा अनुमन्य राशि का शीघ्र वितरण करने के भी निर्देश दिए। प्रभारी मंत्री ने यह भी कहा कि आवश्यक सेवाएं बाधित न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए।डॉ अग्रवाल ने जिलाधिकारी को लगातार प्रभावित क्षेत्रों पर नजर बनाए रखने के भी निर्देश दिए। डॉ अग्रवाल ने कहा कि आपदा की घड़ी में कोई भी अधिकारी अपना फ़ोन बन्द न रखे और अलर्ट मोड़ पर रहें। कहा कि मानवीयता का भाव रखते हुए बचाव की मुद्रा में रहें। 

इस मौके पर जिलाधिकारी अभिषेक रोहिला ने बताया कि अतिवृष्टि से अभी तक कोई जन हानि नहीं हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.