एम्स ऋषिकेश मे सुरक्षा कर्मियो की गुंडागर्दी पत्रकार और समाजसेवी को पीटा
ऋषिकेश :
एम्स ऋषिकेश का हमेशा विवादो से गहरा नाता रहा है . अनेक बार अस्पताल से मरीजों और तिमारदारीन के साथ कि गयी बदसलूकी की खबरे आती ही रहती है।
अब एम्स मे उपनल से तैनात सुरक्षाकर्मियो की गुंडाई सामने आयी . जिसमे पर्वतवाणी के संवाददाता दीपक सिह गोलू और समाजसेवी सुरेन्द्र सिह नेगी ,संजय सिस्सवाल को डडो से पीटा गया है । जिससे एक बार फिर से एम्स की छवि को बट्टा लगा है.
एक टिप्पणी भेजें