देहरादून:
सबको पसंद आ रही है निरोगी भारत संस्था की अनोखी पहल समय बैंक।
समय बैंक से हमारे युवा विलंटियर्स ऐसे बुजुर्गों से मिलने जाते हैं, जो अकेलापन महसूस कर रहे हैं, इस से हैप्पीनेस इंडेक्स गिर रहा था; निरोगी भारत मिशन की यह पहल हैप्पीनेस इंडेक्स को बढ़ाने का काम करेगी।
रोहित ममगाईं
आज मोहित नगर में टाइम बैंक की मीटिंग संपन्न हुई।
मीटिंग में 10 वॉलंटियर्स शामिल हुए। रिटायर्ड इंजीनियर, अवधेश कुमार एवं सुनिल कुमार जी ने इस पहल को व्यापक स्तर पर फैलाने के लिए सुझाव दिए।
समय बैंक में सेवा करके वह टाइम सबसे जरूरत पड़ने पर वापिस लिया जा सकता है।
Post a Comment