ऋषिकेश:
उत्तराखंड बोर्ड द्वारा शैक्षिण सत्र 2022-23 में आयोजित हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट परीक्षाओं का प्रदेश भर में गुरुवार को परिणाम घोषित किया गया था | जहा ऋषिकेश के ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय का इस बार परीक्षा परिणाम शानदार रहा |
छिददरवाला क्षेत्र में स्थित भारती शिक्षा निकेतन उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चकजोगीवाला का परिणाम विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी हाईस्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य जटे सिह चौहान ने बताया की हाईस्कूल परीक्षा में नेहा गैरोला ने 475 (95%) अंक प्राप्त कर 20वे स्थान और लवली रावत ने 94 % अंक प्राप्त कर 25वे स्थान पर प्रदेश सूची मे जगह बनायी| 35 छात्र 75 प्रतिशत से अधिक लेकर उत्तीर्ण हुये | वही कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जोगीवाला माफी की प्रधानाचार्य रजना गुसाईं ने बताया की विद्यालय का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा | 25 छात्रा प्रथम श्रेणी मे उर्त्तीण हुये |अदिती ने स्कूल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया | ग्राम प्रधान शोबन सिह कैन्तुरा ने विद्यालय के शत प्रतिशत परिणाम पर शिक्षकों, अभिभावकों एव बच्चो को हार्दिक शुभकामनाये दी |
एक टिप्पणी भेजें