Halloween party ideas 2015

    ऋषिकेश  : 



 निजी क्षेत्र मे कार्य करने वाले  श्रमिको  के बनायी गयी ईएसआई  योजना प्रदेश मे  किस तरह बुरा हाल है ।जहा अपने जमा पैसे से लाभ लेने के लिये श्रमिकों  को मोहताज होना पड रहा है । जहा  प्रदेश के विभिन्न  निजी संस्थानों  मे कार्यरत श्रमिको  व कर्मचारियों को निजी अस्पताल  मे ईलाज कराने पर चिकित्सा प्रतिपूर्ति  की सुविधा ईएसआई ने दे रखी है । जहा कही मरीजो ने उधार पैसा लेकर निजी अस्पतालो मे ईलाज करवाया ,लेकिन अब एक साल से अधिक समय बीतने के बाद भी चिकित्सा प्रतिपूर्ति नही मिल पायी है ।

छिददरवाला निवासी  गोपाल सजवाण ने बताया की पीएमओ  कार्यालय से शिकायत की गयी थी | तब क्षेत्रीय कार्यालय से जवाब दिया गया की बजट आते ही पैसा रिलीज हो जायेगा । वही लक्ष्मण सिंह  चौहान ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन  मे शिकायत करने पर जवाब मे बजट के अभाव मे भुगतान नही  हो पा रहा है । वही ऐसे दर्जनो श्रमिकों  के भुगतान की फाईल विभाग मे धूल फाक रही है ।


 जहा लालतप्पड़ क्षेत्र  के  हजारो  श्रमिकों को  ईएसआई  योजनाओं का लाभ लेना किसी चुनौती से कम नहीं  है।

 जहा इस क्षेत्र  के आसपास पैनल मे कोई अस्पताल ना होने से श्रमिको  ईएसआई की कैशलैस योजना का भी लाभ नही  उठा पा रहे है।

वही  चिकित्सा प्रतिपूर्ति की फाईल विभाग मे धूल फाक रही है ।

Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.