Halloween party ideas 2015

आर्ट ऑफ लिविंग देहरादून चैप्टर 14 मई 2023 को निरोगी भारत मिशन के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया

Blood donation camp organised by Nirogi bharat midsion



 आर्ट आफ लिविंग देहरादून  द्वारा श्री श्री रविशंकर जी के जन्मदिवस पर चलाया स्वेच्छा  रक्त दान दिवस का आयोजन किया ।इसमें आह्वान किया गया की आरती लिविंग के वॉलंटियर्स ,सामाजिक कार्यकर्ता  , स्वयंसेवकों, परिवार के सदस्यों, प्रियजनों को इस नेक काम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया 

स्वेच्छा रत्नदान दिवस से  उम्मीद है कि इस पुण्यकार्य से  कुछ लोगों को नया जीवन पाने में मदद करेगा और उन्हें अपने जीवन की कठिनाइयों से लड़ने की नई उम्मीद देगी।

इस कार्यक्रम के आयोजक रोहित ममगाई द्वारा बताया गया की आज के आईएमए ब्लड बैंक के आयोजन में कुल 62 यूनिट्स रक्त दान किया गया।इस मिशन में आर्मी मैन विपुल और उनकी पत्नी ने भी साथ ही रक्तदान कर प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है।

इस महादान में श्री वी वी गुलाटी द्वारा सभी रक्तदान महादान दाताओं का धन्यवाद किया.


निरोगी भारत  मिशन के अध्यक्ष रोहित ममगाईं ने कहा कि  जब हम निस्वार्थ भाव से सेवा करते हैं, और जागरूक होते हैं तब यही रक्तदान किसी का जीवन बचा सकता है,।

रक्तदान के बाद भी अपनी क्षमता से भी अधिक काम कर जाते हैं और थकान भी महसूस नहीं होती। इस महादान में जो भी लोग मानवता की सेवा के कार्य के लिए आगे आए हैं, मानवता के सच्चे रक्षक हैं।





Post a Comment

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved

www.satyawani.com @ 2016 All rights reserved
Powered by Blogger.