छिददरवाला :
उपजिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश सिंह मेहरा के निर्देशों के क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे आधार सेवा शिविर के तहत छिददरवाला में अब तक 90 लोगों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं।
ग्राम प्रधान गोकुल रमोला ने कहा कि यदि इसी तरह समय-समय पर क्षेत्र में आधार शिविर आयोजित होते रहेंगे तो बुजुर्गों और बच्चों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि छिददरवाला में स्थायी आधार केंद्र की स्थापना के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीणों को आधार बनवाने लिए ऋषिकेश या देहरादून का सफर न करना पड़े।
यह आधार शिविर छिददरवाला के सैनिक भवन में 5 दिसंबर 2025 से 9 दिसंबर 2025 तक संचालित होगा। शुक्रवार से शिविर की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने उपजिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर बेदबाल, ग्राम प्रधान गोकुल रमोला, शैलेन्द्र रागड़, अम्बर गुरुंग एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि राणा ,ग्राम पंचायत सदस्य प्रवीण मिश्रवाण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
.png)

एक टिप्पणी भेजें