Halloween party ideas 2015

 

छिददरवाला : 

aadhaar  card camp  in chidderwala


उपजिलाधिकारी ऋषिकेश योगेश सिंह मेहरा के निर्देशों के क्रम में ग्रामीण क्षेत्रों में चलाए जा रहे आधार सेवा शिविर के तहत छिददरवाला में अब तक 90 लोगों के आधार कार्ड बनाए जा चुके हैं।

ग्राम प्रधान गोकुल रमोला ने कहा कि यदि इसी तरह समय-समय पर क्षेत्र में आधार शिविर आयोजित होते रहेंगे तो बुजुर्गों और बच्चों को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने यह भी बताया कि छिददरवाला में स्थायी आधार केंद्र की स्थापना के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि ग्रामीणों को आधार बनवाने  लिए ऋषिकेश या देहरादून का सफर न करना पड़े।

यह आधार शिविर छिददरवाला के सैनिक भवन में 5 दिसंबर 2025 से 9 दिसंबर 2025 तक संचालित होगा। शुक्रवार से शिविर की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें स्थानीय नागरिकों ने उपजिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इस दौरान ज्येष्ठ प्रमुख धनवीर बेदबाल, ग्राम प्रधान गोकुल रमोला, शैलेन्द्र रागड़, अम्बर गुरुंग एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य रवि राणा ,ग्राम पंचायत सदस्य प्रवीण मिश्रवाण सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.