Halloween party ideas 2015

 

रसायन विज्ञान अर्थात केमिस्ट्री अर्थात रंगों की दुनिया से जिन्हें प्रेम है वह इस यूट्यूब वीडियो लिंक को अवश्य देखें  "CHEM-ALEXA"  के नाम से यह यूट्यूब वीडियो धूम मचा रहा है। 

https://youtube.com/@CHEM-ALEXA

Chem alexa you tube channel


चिन्मय  डिग्री कॉलेज, हरिद्वार के भौतिक रसायन के प्रोफेसर  आनन्द शंकर ने रसायनों के महत्व, दैनिक जीवन मे रसायनों के महत्व, सही प्रकार से इस्तेमाल के तरीके बताए है। 

 


यही नही उनके बताए गए टॉपिक सभी प्रकार के प्रतियोगी परीक्षाओं में भी उपयोगी है। 30 वर्ष से अधिक के अध्यापन पठन पाठन   से समय निकालकर उन्होंने यह यू ट्यूब चैंनल बनाया है ताकि इससे विद्यार्थी और शोधार्थी सीधे सीधे लाभ उठा सके। 

तो सोचना क्या है चैनल को लाइक एवम सब्सक्राइब कर रसायनों की दुनियां में खो जाईये।

अभी तक उन्होंने दर्जनों किताबें लिखी हैं जिनमें 12 राष्ट्रीय स्तर पर की है।1 शोध कार्य जो  अमेरिकन पेटेंट है उनके नाम है। चार राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार उन्हें मिल चुके है। 

 इसके अलावा उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षा परिषद और बोर्ड ऑफ स्टडीज ऑफ यूनिवर्सिटी के सलाहकार विशेषज्ञ भी है।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.