डोईवाला:
फ्लाईओवरों का निर्माण अवश्य ही जनता की सहूलियत के लिये होता है।
डोईवाला से देहरादून फ्लाईओवर से जाते समय अगर आप सफर पर निकले हैं तो सावधानी रखिये।
फ्लाई ओवर की सड़क पर बिखरी हुई बजरी अनहोनी का संकेत करती है। अनेकानेक छोटे वाहन चलानेवाले चोटिल हो चुके है। शायद लोक निर्माण विभाग या संबंधित देखरेख करनेवाली संस्थाओं को किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार है।
यही नही फ्लाईओवर की उपेक्षा का पता इसी से चलता है कि यहाँ वहां गन्दगो और कूड़ा भी धीरे धीरे जमा हो रहा है।
अब सवाल यह उठता है कि जनप्रतिनिधियों सहित देलह रकह करनेवाली संस्थाएं मौन धारणा कर किस दुर्घटना का इंतज़ार करती है।
Post a Comment