Halloween party ideas 2015

 कृषकों के गन्ना मूल्य भुगतान की छठी किश्त जारी कर दिया होली का तोहफा


Ed sugar mill doiwala



होली त्यौहार के दृष्टिगत आज दिनांक 6.03.2023 को डोईवाला शुगर कम्पनी लि०. डोईवाला ने भिन्न भिन्न गन्ना समितियों के माध्यम से दिनांक 08.01.2023 से 15.01.2023 तक कृषकों द्वारा मिल में आपूर्ति किये गये गन्ने का भुगतान रू0 4,62,18,000/- की छठी किश्त जारी करी। मिल द्वारा वर्तमान पेराई सत्र में अब तक विगत पेराई सत्र में किये गये भुगतान की अपेक्षा अब तक रू0 15.34 करोड़ अधिक का भुगतान समिति में भेजा गया है, इस प्रकार मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान मद में अब तक कुल रू0 40,01,16,000/- समितियों को जारी किये जा चुके हैं जबकि विगत पेराई सत्र में मिल द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान की मद में कुल लगभग 38 करोड़ का भुगतान जारी किया गया

था।

डोईवाला शुगर मिल द्वारा दिनांक 06.03.2023 को सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को रू0 1,76,47,000/-, देहरादून समिति को रू० 93,54,000/-, ज्वालापुर समिति को रू0 59,60,000/-, रूड़की समिति को रू0 1,16,80,000/-, लक्सर समिति को रू0 5,67,000/- एवं पाँवटा समिति को रू0 10,10,000/- कुल रू0 4,62,18,000/- के चैक गन्ना मूल्य भुगतान हेतु जारी किये गये जिससे कई हजार कृषक लाभान्वित होंगे। मिल द्वारा इस पेराई सत्र में अब तक सहकारी गन्ना विकास, समिति डोईवाला को कुल रू0 17,18,47,000/-, देहरादून समिति को रू० 8,43,34,000/-, ज्वालापुर समिति को रू० 3,85,86,000/-, रूड़की समिति को रू० 9,16,82,000/-, लक्सर समिति को रू0 61,02,000/- एवं पाँवटा समिति को रू0 75,65,000/-कुल रू0 40,01,16,000/- गन्ना मूल्य का भुगतान जारी किया जा चुका है।

श्री डी०पी०सिंह, अधिशासी निदेशक ने मिल से सम्बन्धित सहकारी गन्ना विकास समितियों के समस्त कृषकगणों, व्यापारीगणों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को होली त्यौहार की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनायें दी।

सहकारी गन्ना समितियों के कृषकों द्वारा होली त्यौहार के मौके पर गन्ना मूल्य भुगतान होने पर हर्ष व्यक्त कर चीनी मिल के अधिशासी निदेशक श्री डी०पी०सिंह जी एवं मिल प्रबन्धन का आभार व्यक्त किया, इस अवसर पर श्री करण बोरा, पूर्व दर्जाधारी मंत्री, ईश्वर अग्रवाल, राजेन्द्र तड़ियाल, विशाल क्षेत्री, दरपान बोरा, भारत गुप्ता, सुरेन्द्र राणा इत्यादि अनेक लोग शामिल थे।


श्री आशुतोष अग्निहोत्री, नोडल अधिकारी / निर्माण रसायनज्ञ ने बताया कि शुगर मिल डोईवाला में लगभग 02 वर्ष पूर्व चीनी मिल गदरपुर से 02 क्वॉड बॉडी लायी गई थी जो कि काफी समय से मिल में स्थापित न होने पर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी।



श्री डी0पी0सिंह, अधिशासी निदेशक द्वारा दिनांक 31 अगस्त, 2022 को मिल में ज्वाइनिंग करते ही पहले दिन मिल में किये गये निरीक्षण के दौरान उक्त क्वॉड बॉडी के सम्बन्ध में जानकारी ली गई तथा माह अक्टूबर, 2022 में मिल अधिकारियों की मीटिंग कर उक्त क्वाड बॉडियों को पेराई सत्र 2022-23 की समाप्ति से पूर्व मिल में स्थापित करने का संकल्प लिया गया।

श्री दिनेश प्रताप सिंह, अधिशासी निदेशक द्वारा अपनी आक्रमक कार्यशैली एवं प्रशासकीय क्षमता का लोहा मनवाते हुए मिल में उक्त क्वाड बॉडियों को मात्र 05 माह की अल्पअवधि में स्थापित करवाया गया जिसको आज दिनांक 03.03.2023 को श्री दिनेश प्रताप सिंह, अधिशासी निदेशक एवं उनकी पत्नी श्रीमती अलका सिंह, वरिष्ठ अधिवक्ता एवं समाजसेवी द्वारा पूर्ण विधि-विधान के साथ पूजा अर्चना कर सफलतापूर्वक संचालित करवाया गया जिसके बाद शुगर मिल डोईवाला में श्री दिनेश प्रताप सिंह, अधिशासी निदेशक के नाम 01 और उपलब्धि दर्ज हुई। श्री दिनेश प्रताप सिंह, अधिशासी निदेशक द्वारा समस्त अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सम्मानित कृषकों को बधाई देते हुए बताया कि गदरपुर चीनी मिल से लायी गयी 02 क्वाड बॉडियों में एक बॉडी 560 हीटिंग स्क्वायर मीटर एवं दूसरी बॉडी 440 हीटिंग स्क्वायर मीटर क्षमता की है जिसको उपयोग में लाने पर प्लान्ट यूटिलाइजेशन क्षमता निश्चित रूप से बढेगी, इसके प्रयोग में आने के बाद पेराई सत्र के दौरान होने वाली सामान्य सफाई में आने वाले व्यय को भी कम किया जा सकेगा, बैगास की बचत में वृद्धि होगी तथा मिल में चीनी परता भी बढेगा जिससे मिल को वित्तीय लाभ भी होगा। श्री दिनेश प्रताप सिंह, अधिशासी निदेशक ने बताया कि उक्त उपलब्धि मिल के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं मैसर्स शहजाद इन्जी० वर्क्स, गाजियाबाद द्वारा टीमभावना के साथ किये गये कार्यों के कारण सम्भव हो पायी।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.