ऋषिकेश :
नगर निगम ऋषिकेश के आगामी चुनाव को लेकर यूकेडी तैयारियों में जुट गई है| इसके लिए यूकेडी ने युवा प्रकोष्ठ ऋषिकेश महानगर के अध्यक्ष की जिम्मेदारी रविन्द्र कुमाई को दी |
मंगलवार को गुमानीवाला मे होटल द होस्ट मे उत्तराखंड क्रान्ति दल युवा प्रकोष्ठ की बैठक हुयी | जिसमे केन्द्रीय मीडिया प्रभारी शिव प्रसाद सेमवाल और यूकेडी ऋषिकेश विधानसभा प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल के नेतृत्व मे युवाओ की बैठक का आयोजन किया गया | जिसमे महानगर अध्यक्ष रविन्द्र सिंह कुमाई को बनाया गया | जिसमे युवाओ को नगर निगम चुनाव की तैयारी मे जुटने का आह्नान किया गया | इस दौरान संदीप डोभाल, गौरव नेगी,पकज खत्री,योगेश भट्ट और मात्र शक्ति मौजूद रही |
Post a Comment