गत सप्ताह सोनी टीवी पर प्रसारित Kaun Banega Crorepati Juniors में ग्यारह वर्षीय मान्या चमोली ने पच्चीस लाख की धनराशि जीत कर उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया।
पंजाब में कार्यरत मान्या के पिता डॉ विनय चमोली मूल रूप से टिहरी ज़िले के निवासी हैं।
पच्चीस लाख का पुरस्कार जीतने के साथ साथ मान्य ने अपनी चुलबुली बातों से सभी का मन मोह लिया। सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी मान्या की सूझ बूझ और समाज के प्रति विचारों से मंत्रमुग्ध हो गये।
देहरादून के निकट श्यामपुर निवासी मान्या के दादा दादी तथा परदादी अपनी नातिन की उपलब्धि पर फूले नहीं समा रहे भारतीय रेल से सेवानिव्रत मान्या के दादा श्री हर्षमणि चमोली ने बताया कि उन्हें मान्या के धनराशि जीतने से ज्यादा, उसकी परिपक्व व्यव्हार पर नाज है।
मान्या की परदादी ने भी देर रात तक चले कार्यक्रम का आनंद उठाया तथा मान्या के उज्जवल भविष्य की कामना की।
उत्तराखण्ड को अपनी इस बेटी पर गर्व है।
एक टिप्पणी भेजें