Halloween party ideas 2015

 सुसवा हुई साइबेरियन पक्षी से गुलजार सुसवा नदी में नवम्बर माह से मार्च महीने तक विदेशी पक्षियों का आगमन होता है एक ओर जहां विदेशी पक्षियों का संरक्षण करती सुसवा नदी अपने अस्तित्व को खोती जा रही है।



SUSWA RIVER DOIWALA DEHRADUN

 साथ ही विदेशी पक्षियों के आगमन से गुलजार हुई सुसवा नदी में पक्षियों को संरक्षण देने की जरूरत है.

 उमेद बोरा पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा है साइबेरियन पक्षी रात्रि विश्राम के साथ चहलकदमी कर रही है इनको अवैध शिकार होने का भी खतरा बना रहता है साथ ही विदेशी पक्षियों का आगमन से बर्ड फलू का भी खतरा बना रहता है.

 हमारी मांग है सुसवा नदी में झील बनायी जाय जिससे क्षेत्रों में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और पशु पक्षियों के संरक्षण के साथ ही क्षेत्र वासियों को स्वरोजगार मिलेगा.

 पक्षियों की सुरक्षा के लिए वन विभाग को गस्त बढाई जानी चाहिए. साथ ही पशुपालन विभाग को समय समय पर साइबेरियन पक्षी नजर रख जानकारी लेनी चाहिए. जिससे बीमारी न फैले प्रयावरण विभाग को सुसवा नदी में आ रही गन्दगी की जांच समय समय पर की जाय .

.जिससे पशुओं पक्षियों को कोई बीमारी न हो उमेद बोरा पूर्व प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता डोईवाला देहरादून उत्तराखंड

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.