Halloween party ideas 2015

 

डोईवाला:

दिनांक 11/10/22 को समय करीब 09:53 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना डोईवाला पर सूचना मिली हर्रावाला रेलवे स्टेशन रोड पर एक एक्सीडेन्ड हो गया है .



हर्रावाला पुलिस मौके तुरन्त मौके पर गयी जानकारी हुई कि  वाहन संख्या PB 65 BC 7013 के चालक सुरेन्द्र पाल पुत्र गुरबक्स निवासी रायपुर कलान चण्डीगढ द्वारा एक अज्ञात बुजुर्ग व्यक्ति को टक्कर मार दी जिसकी मौके पर ही मृत्यु को गयी, मृतक उपरोक्त के संबंध में कोई जानकारी/शिनाख्त नहीं हो पाई है नियमानुसार शव को शिनाख्त हेतु अस्पताल मोर्चरी में 72 घंटे के लिए रखा गया है तत्पश्चात आवश्यक/अग्रिम कार्यवाही की जाएगी । अज्ञात व्यक्ति की शिनाख्त हेतु प्रयास किया जा रहा है।

लालतपप्ड:

थाना डोईवाला पर कन्ट्रोल रूम के माध्यम से दिनांक 11.10.22 समय-01.14 बजे सूचना प्राप्त हुई कि फ्लैक्स फूड कम्पनी लालतपप्ड के पास सडक दुर्घटना होने मे कुछ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये है उक्त प्राप्त सूचना पर थाना डोईवाला व चौकी लालतप्पड से पुलिस फोर्स अपेक्षित कार्यवाही हेतू पहुचां तो 

जानकारी हुई कि वाहन स0-DL2CP- 8397 SWIFT डिजायर जो की हरिद्वार से भानियवाला की ओर आ रही थी,जिसको किसी अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मार दी गयी है,जिसमे कार मे सवार 01- माया गुरूंग पत्नी डीबी गुरूंग निवासी- कुंज फार्म थाना रानीपोखरी देहरादून उम्र-55 वर्ष करीब 02-कैलाश गुरूंग पुत्र श्री डीबी गुरूंग निवासी- कुंज फार्म थाना रानीपोखरी देहरादून उम्र-32 वर्ष करीब  03- कुमार हाल निवासी- कुंज फार्म थाना रानीपोखरी देहरादून उम्र-40 वर्ष करीब (पिता व मूल पता नामालूम) गम्भीर रूप से घायल हो गये है व वाहन भी क्षतिग्रस्त है। उक्त घायलो को तुरन्त 108 एम्बूलेन्स की सहायता से उपचार हेतू हिमालयन अस्पताल भिजवाया गया,अस्पताल मे चिकितसक द्वारा माया गुरूंग उपरोक्त व कुमार उपरोक्त को मृत घोषित कर दिया गया,तथा कैलाश गुरूंग उपरोक्त गम्भीर रूप से घायल होने पर हिमालयन अस्पताल मे उपचाराधीन है। मृतक/घायल के परिवारजनो को सूचित किया गया, जिस पर मृतक/घायल के परिजन अस्पताल पहुंचे । पंचायतनामा/आवश्यक अपेक्षित कार्यवाही नियमानुसार प्रातः अमल मे लायी जाएगी ।

 

 मियांवाला:

आज दिनांक 11/10/22 को समय करीब 14:20 बजे कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना डोईवाला पर सूचना मिली कि मियांवाला फाटक रायपुर रोड पर एक्सीडेन्ड हो गया है सूचना पर चौकी हर्रावाला पुलिस तुरन्त मौके पर गयी जानकारी हुई कि वाहन डंपर संख्या UK07CA- 6786 के चालक द्वारा स्कूटी सं-UK07DN- 3782 को टक्कर मार दी जिसमें स्कूटी सवार रविंदर सिंह नेगी पुत्र श्री त्रिलोक सिंह नेगी हाल शिक्षक(PTI) सैंट कबीर स्कूल मियांवाला देहरादून उम्र 40 वर्ष के घायल होने पर उपचार हेतु कैलाश अस्पताल भिजवाया गया, अस्पताल में चिकित्सक द्वारा उक्त घायल को मृत घोषित किया गया। उक्त संबंध में अग्रिम तथा आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.