रक्तदान महादान
मौका दीजिये अपने खून को,किसी की रगों में बहने का, इन युवाओं को जो 'लाल क्रांति' के जनक बनेंगे।
लाल क्रांति-
*ये लाजवाब तरीका है ,कई जिस्मों मे जिंदा रहने का*
लाल क्रांतिकारी के शब्दों में सुनिए उनका जुनून किस हद तक है-
आज मेने 11 वी बार रक्तदान किय्या है जिसमे 9 बार मे ब्लड डोनेट कर चुका हूं।और 2 बार जम्बो (SDP आज दूसरी बार की है)
आज के रक्तदान की एक अलग ही कहानी हुई है दोस्तो
🩸कल एक कॉल आती है कि O+ जंबो पैक चाहिये एम्स हॉस्पिटल मे हम मनीष लखानी जी(मेरे राजनीतिक गुरु) के साथ एम्स हॉस्पिटल पहुँच जाते है। sdp डोनेट करने के लिए लेकिन ब्लड बैंक में स्टाफ पूरा न होने के कारण कल मेरा डोनेशन नही हो पाया जबकि मेरी सारी रिपोर्ट हो चुकी थी। देर थी तो SDP डोनेट करने की लेकिन कल नही कर पाया। बात आई कि अंकित जी आप कल सुबह आ जाये 8 बजे तो आपका sdp हो जाएगा लेकिन में किसी कारण आज सुबह 8 बजे न पहुंच कर 11 बजे पहुंचा और ब्लड बैंक में SDP लेने के लिए कहा तो उनका जवाब था। कि अभी जरूरत नही है मरीज की प्लेटलेट रिकवर होकर 45000 हो गई है। बड़ी खुसी हुई उनकी ये बात सुनकर। में डॉक्ट साहब से बोला कि सर् अगर किसी ओर को जरूरत है तो आप मेरा जम्बो दिला दीजिये मेरे सभी टेस्ट भी हो चुके है। तभी एक सज्जन को जरूरत थी तो उन्होंने कहा कि आप हमें दे दीजिये में तैयार हो गया और डॉक्टर साहब से बात की तो तब डॉक्टर साहब ने उनके पेपर देखे तो उनकी प्लेटलेट्स 21000 थी तो उसमें भी आना कानी हुई और में SDP डोनेशन नही कर पाया। डॉक्टर साहब ने धन्यवाद देते हुए कहा कि आप जाईये ओर जब जरूरत होगी तो आपको बुला लेंगे ओर बहुत दुःख है कि आपके दो दिन यहाँ पर खराब हुए है। और में वहाँ से वापस आने लगा कि तभी ब्लड बैंक की एक डॉक्टर अचानक से सामने आई और बोली कि अरे अंकित सर आप अभी यही है आइए जल्दी आपकी जरूरत है SDP के लिय अर्जेंट में। मेरे चेहरे पर मुस्कान आयी और में SDP के लिए पहुँच गया और सारा प्रोसीजर होने के बाद करीब 85 मिंट में मेरा SDP हुआ।
में SDP के लिए किसी ओर के लिय गया दो दिन लेकिन जिसके लिए गया उनको एक बूंद ब्लड नही दिया । लेकिन जिनको SDP दिया उनको मेने देखा तक नही । उसके बाद में किसी तरह उनकी बेटी का NO मिल गया और तब मैंने उनसे बात की तो पता चला । भैया आपका बहुत बहुत धन्यवाद आप हमारे लिए आज भगवान बनकर आये हो आपका यर अहसान हम कभी नही उतार पायंगे। मेने पूछा कि आपकी माँ जी क्या दिक्कत है ओट जब दिक्कत सुनी तो में सहम गया। जब सूना कि हमारी मम्मी को ब्लड कैंसर है और अभी 7 दिन पहले ही हमे पता चला है तब से ही भगवान से प्राथना कर रहा हूँ कि उनकी मां जी जल्दी सही हो जाये बस।
आपका अंकित राठौड़
Post a Comment