गन्ना किसानों की समस्या एवं निदान के लिए काशी पूर में गन्ना आयुक्त उत्तराखंड प्रदेश के हंसा दत्त पाण्डेय ने किसानों के साथ गन्ना समिति, शुगर मिल अधिकारियों को एक साथ सुनकर समस्या के समाधान व सुझाव भी मांगे जिसमें डोईवाला गन्ना समिति की ओर से सचिव गन्ना समिति डोईवाला के साथ किसान नेता उमेद बोरा, समिति संचालक संजय शर्मा,व किसान सुरेंद्र राणा के अलावा शुगर मिल के अधिकारियों ने भी मौजूद रहे बैठक में डोईवाला क्षेत्र के पांच गन्ना सेंटर को पूर्व की भांति संचालित करने के लिए सहमति जताई गई साथ ही देहरादून गन्ना समिति के कुछ सेंटर को मर्ज करने के साथ हरिद्वार के कुछ सेंटर को बंद करने की मांग भी उठाई गई .
गन्ना आयुक्त हंसा दत्त पाण्डेय ने किसानों को भरोसा दिलाया कि डोईवाला शुगर मिल का पेराई सत्र 10 नवम्बर से शुरू करने का आश्वासन दिया .
गन्ना मूल्य पर समिति गठित कर मूल्य घोषित किया जाएगा.
किसानों ने गन्ना मूल्य 500 पांच सौ रुपए प्रति कुंतल करने की मांग की बैठक में गन्ना समिति के शेष कमिशन को जल्द देने के साथ किसानों की शुगर मिल डोईवाला में सभी समस्याओं पर चर्चा की गई उपरोक्त अधिक जानकारी हेतु गन्ना आयुक्त के साथ शुगर मिल अधिकारियों के साथ गन्ना समिति डोईवाला सचिव से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं धन्यवाद
Post a Comment