Halloween party ideas 2015

   ऋषिकेश  : 





छिददरवाला के चारो ग्राम सभा को हाईवे से जोडने वाला चौक जहां क्षेत्र के लोगों आवगमन होता रहता है ।इस चौक पर शायद  ऐसा कोई दिन बीतता होगा  


जब इस चौक पर दुर्घटना ना होता हो ।  शुक्रवार देर रात्रि सडक पार हो रहे बाईक सवार को तेज रफ्तार से आ रही कार ने टक्कर मार दी । जिससे ग्रामीण भडक गये । ग्रामीणो दो घण्टे हरिद्वार - देहरादून मार्ग जाम लगा दिया । ग्रामीणो ने हाईवे प्रशासन एव क्षेत्रीय विधायक एवं  कैबिनेट प्रेमचंद अग्रवाल के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी । ग्रामीणो ने कहा की  अधिकारी सुनते नहीं ,मंत्री फोटो खीचकर  चले जाते ,जनता जान गवा रही है । उन्होंने कहा  की लम्बे समय से चौक मे टैफिक लाईट लगाने की मांग की जा रही । हाईवे मे आधे अधूरी पडी सर्विस लाईन को पूरा नहीं किया जा रहा है ।जिसको लेकर अधिकारी से लेकर मंत्री अनसुना कर रहे है । जिसमे पर रायवाला थानाध्यक्ष भुवनचंद्र पुजारी के आश्वासन पर ग्रामीणो ने जाम खोला ।

Post a Comment

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Powered by Blogger.