दिनांक-05/09/2022 से 16/09/2022 तक आर्मी अटाचमेन्ट कैम्प में शहीद दुर्गामल्ल राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय के UO रोहन सिंह पंवार और कैलाश सिंह ने प्रतिभाग किया। वहाँ ड्रिल प्रतियोगिता के लिए १६ कैड्स की विभिन्न कंटिजन्ट का निर्माण किया गया।
रोहन सिंह पंवार (29UKBn) की कंटिजन्ट को ड्रिल प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार मिला जिसके कमाण्डर अनुपम सिंह(29UKBn) थे। इस कंटिजन्ट में 1UKBn, 3UKBn और 29U
K Bn के कुछ अन्य कैड्स भी थे।
एक टिप्पणी भेजें