Halloween party ideas 2015

 धनौल्टी,;




विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल धनौल्टी के इको पार्क पर ना लग जाए ग्रहण वन विभाग की लापरवाही से पर्यटक स्थल धनौल्टी का इको पार्क बदहाल हो गया है.

 चारों तरफ झाड़ियां उग आई जगह-जगह झूला टूटे हुए तथा स्थानीय बने सामान कुटीर उद्योग था .,अब बंद हो गया है.

   अब यह स्थिति हो गई इको पार्क की मरम्मत नहीं की जाती   तो यहां की  सौंदर्य करण पर ग्रहण लगने के कगार पर है   

जिससे टिहरी जिले के प्रसिद्ध विश्व पर्यटन स्थल धनोल्टी का इको पार्क अंबर और धरा  बदहाल होने के कगार पर है  .

 इको समिति के सचिव मनोज उनियाल का कहना है कि विभागीय के अधिकारियों ने समिति के सभी अधिकार छीन रखे हैं.

 जिससे मरम्मत नहीं हो पा रही है इसलिए आज इस इको पार्क की बदहाल स्थिति होने के कगार पर है ,जोकि टिहरी जिले के प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में एक है.

 जहां पर देश-विदेश तथा दूसरे राज्यों से आए पर्यटकों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है.

 धनौल्टी प्रधान नीरज बेलवाल का कहना है  कई बार उच्च अधिकारियों को मौखिक तथा लिखित तौर पर सूचित किया गया है.

  पर फिर भी इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है इको पार्क के पूरण सिंह बेलवाल विजय सिंह राणा अनिल उनियाल बसंती देवी सीमा चमोली सोवन राणा भगवानदास रणबीर राणा राजा उनियाल मन्ना दास विनोद दास आदि लोगों का कहना है कि ना तो हमारा मानदेय बढ़ाया जा रहा है जो पिछले कई सालों न्यूनतम वेतन ₹5000 दिया जा रहा है जो कि बहुत ही कम है ।

सुबह 7:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक काम करते हैं इसलिए सभी का मानदेय एक समान होना चाहिए ।

धनोल्टी व्यापारियों और होटल और सबका कहना है कि अगर विभाग इन पार्कों  की ओर ध्यान नहीं देता है एक जन आंदोलन किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.