Halloween party ideas 2015

 अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल ने 75वा स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाय

हरिद्वार;


15 अगस्त 2022 को आजाद हुए 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश के सभी नागरिकों ने अपने घर, दुकान,व वाहनों पर राष्ट्रीय ध्वज लगा कर अपनी हिंदुत्व का परिचय दिया।

Bajrang dal celebrated independence day


जिसके कारण आज देश मे पहली बार एक अनोखी मिशाल पेश हुई।

अंतराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजंरग दल हरिद्वार ने अपने सेकड़ो कार्यकर्ताओ के सहयोग से रानीपुर मोड़ से  ऋषिकुल देवपूरा ललतारो पूल चंडी चौक से होकर श्यामपुर कांगड़ी तक अखंड भारत का संकल्प लेकर तिरँगा  बाइक रैली का समापन किया। समापन से पूर्व अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग प्रांत मंत्री अनिल भारद्वाज व जिला अध्यक्ष विवेक वर्मा के द्वारा ध्वजारोहण किया गया।

 सभी ने एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर  आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद

प्रान्त मंत्री अनिल भारद्वाज ने कहा आज हमारे देश को स्वतन्त्र हुए 75 वर्ष पूर्ण हो चुके है।लेकिन आज से पहले कभी राष्ट्रीय ध्वज के लिए लोगो के मन मे इतना सम्मान  व देश भक्ति पहली बार देखने को  नही मिली। हम सभी को अपने देश-धर्म की रक्षा व स्वाभिमानता बनाये रखने के लिए हमेसा ततपर रहना चाहिए।

ताकि हमारे देश की ओर विरोधी आंख उठाकर न देख सके।

वंही जिलाध्यक्ष विवेक वर्मा ने सभी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा। हमारे देश की शान है तिरँगा इसके खातिर हमारे देश के अनेकों वीरों ने अपने प्राणों का बलिदान दिया है ।हम सभी अपने देश के उन वीर बलिदानियों श्रद्धांजलि के रूप में यह संकल्प लेते है। कभी भी अपने राष्ट्रीय ध्वज का अपमान नही करेंगे और न किसी को करने देंगे। बाइक रैली में जिला उपाध्यक्ष शम्भू, महामंत्री अरविंद पांडे, राष्ट्रीय बजरंग दल जिला मंत्री अंकित राठौर, शशि वर्मा, मीडिया प्रभारी नकुल पाल , अमित पाल, गौरव कौशिक, पवन पंत, दिगपाल नेगी, धनपाल, हिमांशु, हर्ष, राजू पनेरो, अशोक नवानी, कुलदीप चौधरी, शुभम, सनी उपाध्याय, मोहित कश्यप व समस्त कार्येकर्ता मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.