Halloween party ideas 2015

 चकराता में खाई में गिरा वाहन, SDRF ने चालक को किया रेस्क्यू 




आज दिनांक 19.8.2022 को स्थानीय व्यक्ति द्वारा SDRF(state disaster response force) टीम को सूचना प्राप्त हुई की चकराता के जाड़ी स्थान पर पिकअप वाहन खाई में गिर गया।


उक्त सूचना प्राप्त होते ही  SDRF रेस्क्यू टीम,रेस्क्यू उपकरण के साथ ,मुख्य आरक्षी भरत रावत के हमराह तत्काल  घटना स्थल कलिये रवाना हुई।


घटनास्थल पहुँचकर देखा गया की पिकअप वाहन दुर्घटग्रस्त होकर खाई में गिरा हुआ है। SDRF रेस्क्यू टीम ने तत्काल वाहन तक पहुँचने कलिये रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया । SDRF टीम द्वारा लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरे वाहन तक पहुंच बनाई  और वाहन से घायल चालक  को  स्ट्रेचर बोर्ड के माध्यम से  खाई से बाहर लाया गया व प्राथमिक उपचार देने के उपरान्त 108 एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भिजवाया गया।


घायल का नाम:-

मेघ बहादुर छेत्री, उम्र- 35 वर्ष


*रेस्क्यू टीम का विवरण* 


मुख्य आरक्षी भरत रावत 

आरक्षी बारू सिंह

आरक्षी वीरेंदर बिष्ट

आरक्षी सुरेंद्र तोमर

आरक्षी रुस्तम

आरक्षी वेदप्रकाश

आरक्षी विकेश

चालक नीरज काम्बोज

परामीडिक्स मन्नू धीमान

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.