रानीपोखरी:
आवश्यक सूचना-
थानाध्यक्ष रानीपोखरी के अनुसार लगातार बारिश होने के कारण भोगपुर से थानों मार्ग पर विदालना नदी का जलस्तर बढ़ने सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग बंद कर दिया गया है.
यदि किसी को ऋषिकेश से वाया थानों होते हुए रायपुर देहरादून जाना है तो कृपया एयरपोर्ट तिराहा से थानों रोड वाला मार्ग चुने रानीपोखरी से भोगपुर होते हुए थानों रोड निर्माणाधीन पुल के पास अत्यधिक पानी आने के कारण रोड बंद किया गया है।
डोईवाला से ऋषिकेश की तरफ रानी पोखरी में निर्माणाधीन पुल के पास नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है जिस कारण ऋषिकेश डोईवाला मार्ग बड़े वाहन हेतु बंद किया गया है तथा छोटे वाहनों के लिए नए पुल से यातायात सुचारु किया गया।
ऋषिकेश क्षेत्र में स्थित मुनि की रेती थाना क्षेत्र से जाने वाले ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर ढालवाला के समीप भारी बारिश के कारण अत्यधिक पानी आ जाने पर वाहनों की आवाजाही में परेशानी आ गयी।
पानी का बहाव इतना था कि सड़क का 200 मीटर हिस्सा बह गया है। एक बाइक सवार को अपनी बाइक से हाथ धोना पड़ा।
Post a Comment