गौतीर्थ धाम कोटेश्वर पुरम चाका में श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ गौ कथा का आयोजन 1 जनवरी 2022 से 7 जनवरी 2022 तक कथा व्यास श्री लोकेंद्र दत्त बिजल्वाण जी के मुखारबिंदु से दिव्या प्रवचन श्रद्धालुओ ने श्रवण किया।
कथा के अंतिम दिन पूर्णाहुति के अवसर पर प्रधान संघठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी ग्राम प्रधान भुटली आशीष रणाकोटी ने कथा स्थल पर पहुंचकर श्रीमद भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ गौ कथा श्रवण की और व्यास भगवान श्री लोकेंद्र दत्त बिजल्वाण जी का आशीर्वाद लिया ।
साथ ही कथा आयोजको ब्रह्मलीन स्वामी विशुध्दा नंद महाराज जी, व्यवस्थापक श्री गिरिजा शंकर जी और समस्त आयोजन मंडली को इस सफल आयोजन के लिए बधाई शुभकामनाए दी।
Post a Comment