Halloween party ideas 2015

 

EC announced election dates in UP punjab Goa Manipur  Uttarkahnad


चुनाव निर्वाचन आयोग भारत सरकार आज पांच राज्य में चुनाव की घोषणा की है ।पंजाब उत्तराखंड मणिपुर गोवा और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कब कहां कितनी सीटों के लिए मतदान होना है इसकी पूरी जानकारी दी गई है। उत्तर प्रदेश में 403 सीट है उत्तराखंड में 70 विधानसभा सीट है जबकि पंजाब में 117 गोवा में 40 और मणिपुर में 60 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं पांचों राज्यों में पांच राज्यों में चुनाव आयोग ने

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने आज चुनाव आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुल 690  असेंबली सीटों पर चुनाव है.

टाइम पर इलेक्शन कराने पर उन्होंने जोर दिया।मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा भागीदारी हो  वो भी कोविड-19 का पालन करते हुए।

चुनाव आयोग की घोषणा के साथ सभी 5 राज्यों में चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त का कहना है कि कोविड-19 के साये में चुनौतीपूर्ण चुनाव होगा।

राजनीतिक दलो के साथ चर्चा की जा चुकी है। स्वास्थ्य सचिव से भी चर्चा हुई है।

उन्होंने बताया कि महिला मतदाताओं की संख्या बढ़ी है।  पांच राज्यों में 18.34 करोड़ मतदाता है। महिला मतदाताओं की संख्या  यूपी में 29% बढ़ी है। 24. 9 लाख मतदाता पहली बार वोट डालेंगे। पोलिंग स्टेशन ग्राउंड फ्लोर पर होंगे। सभी प्रकार की फैसिलिटी  दी जाएगी । एक पोलिंग स्टेशन पर पर 1250 लोग मतदान  कर सकेंगे । 

215000 से ज्यादा पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। पोलिंग स्टेशन 16% बढ़ गया है।

उत्तराखंड में 699  बूथ  होंगे। 1620 बूथ पूरी तरह से महिला संचालित बूथ होंगे। 

दिव्यांगजनो के लिये विशेष व्यवस्था होगी। ऑनलाइन नॉमिनेशन की भी सुविधा होगी ।म,जिससे कि फिजिकल कांटेक्ट को कम किया जा सके।

 80 साल से ऊपर वालों के लिए पोस्टल बैलट की व्यवस्था होगी। कोरोना संक्रमित और दिव्यांगों के लिए भी पोस्टल बैलट की व्यवस्था होगी।

 उम्मीदवारों के लिए यूपी में चुनाव खर्च रु 40 लाख तक किया गया है। मणिपुर  और गोवा में 28 -28 लाख तय किया गया है जबकि उत्तराखंड और पंजाब  में 40 लाख रु लिमिट होगी। चुनाव आयोग सुविधा एप सभी राजनीतिक पार्टी के लिए डिवेलप किया गया है।

अब जो ऐप बनाया गया है उसको आम जनता भी यूज कर सकती है और वहां से  तस्वीरें और वीडियो आदि डालने की सुविधा है।

 यकीन हो तो कोई रास्ता निकलता है हवा की राह देखकर भी कोई रास्ता निकलता है ।

उत्तराखंड में 99.6 प्रतिशत को पहला डोज़ मिल चुका है

चुनाव अधिकारी फ्रंटलाइन वर्कर होगा। हर चुनाव अधिकारी को कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज़ दी जाएगी ।चुनाव कर्मियों को भी बूस्टर डोज दी जाएगी ।

उत्तर प्रदेश में 90% लोगों को पहली डोज़  लग चुकी है। उत्तराखंड में 83 प्रतिशत लोगों  को दूसरी डोज़ लग गई है गोवा में 95 प्रतिशत को दोनों डोज़ लग गयी है। 

15 जनवरी तक कोई भी पदयात्रा कोई भी साइकिल रोड शो कोई फिजिकल रैली 15 जनवरी तक नहीं होगा ।

कोई भी नुक्कड़ सभा सार्वजनिक स्थानों पर नहीं होगा। वर्चुअल तरीके से पार्टी का प्रचार कर सकते हैं । कोरोना संक्रमण का देखते हुए मतदान का समय 1 घंटे बढ़ाया गया है 15 जनवरी तक सभी तरह की रैलियों पर रोक।

डोर टू डोर कैंपेन में 5 लोगी कैंपेनिंग करेंगे चुनाव के बाद विजय जुलूस पर भी पूर्ण पाबंदी है

2017 में 8 चरणों में चुनाव हुआ था। इस बार यह 7 चरण में ही पांच राज्य में चुनाव पूरे किए जाएंगे । 


उत्तराखंड  और पंजाब में एक चरण में ,उत्तरप्रदेश में 7 चरण में और गोवा , मणिपुर में दो चरणों मे चुनाव होगा।

14 जनवरी को उत्तर प्रदेश से पहले चरण की प्रक्रिया शुरू होगी।

पहले चरण में उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी को चुनाव होंगे

दूसरे चरण में उत्तराखंड और पंजाब  में 14 फरवरी को चुनाव होंगे ।

तीसरे चरण में केवल उत्तर प्रदेश में चुनाव होंगे 20 फरवरी को।

चौथा चरण में 23 फरवरो को उत्तर प्रदेश में चुनाव होंगे।

 पांचवे चरण में उत्तर प्रदेश और मणिपुर में 27  फरवरी कोचुनाव होंगे।

छठे चरण में उत्तर प्रदेश और मणिपूर क दूसरा चरण 3 मार्च को होगा।

सातवां चरण में उत्तर प्रदेश में 7 मार्च को चुनाव होंगे।

 चुनाव आयोग नेअपील की है कि सभी वोटर आए और मतदान करें ।खासतौर से वरिष्ठ मतदाता भी सामने आए। कोविड-19 अप्रोप्रियट बिहेवियर का पालन करते हुए अपना वोट डालें ।

पांचो राज्य में 10 मार्च को वोटों की गिनती होगी।

इसके अतिरिक्त चुनाव आयोग ने कहा है कि 15 जनवरी तक सभी राजनीतिक दलों के कार्यों की समीक्षा की जाएगी कोविड-19 के मद्देनजर।


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.