Halloween party ideas 2015

 धनोल्टी :

JAPANESE TEAMIN DHANUALTI

                                                 

किसानो की आजीविका को बढ़ाने के लिए जापान के द्वारा किसान की खेती को कैसे आगे बढ़ाया जाय जिससे कि उनकी आजीविका अच्छे से चले ।इस विषय पर जापान की टीम के द्वारा किसानो से फीडबैक लिया गया कि हम आपको खेती मे ज्यादा आमदनी कैसे दिला सकते है ।

 ज्यादा किसानो के सुझाव रहे कि ज्यादातर यहां पर नगदी फसले सब्जी इत्यादि का उत्पादन अच्छा होता है लेकिन जंगली जानवर इसमे किसानो की फसल को चौपट कर देते है , वो भी सबसे ज्यादा सूअर  ।उन्होंने बताया कि इसके लिए चैनलिंग फैन्सिग होना अत्यावश्यक है । 

जिस चक पर कोई भी फसल लगे वह एक ही हो जिससे ट्रांसपोर्टिग मे दिक्कत न हो ।और ज्यादा से ज्यादा मात्रा मे उत्पादन हो ।यादातर सुझाव रहे कि जो सब्जी यहां उगाई जा रही उसे अच्छी गुणवत्ता मे कैसे बदला जाय आदि ।

इस मौके पर जापान से सु श्री काउरिफूरियामा ,उद्यान विभाग से डिप्टीडायरेक्टर ,ज्वॉइन डायरेक्टर ,जिला उद्यान अधिकारी उद्यान सचलदल केंद्र धनोल्टी ,किसान तपेन्द्र वेलवाल, विजयसिंह राणा, रघुवीर रमोला , कुलदीप नेगी ,देवेंद्र बेलवाल सहित भारी संख्या में स्थानीय किसान उपस्थित थे ।




एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.