Halloween party ideas 2015

 

हर्रावाला:


आयुर्वेद संकाय मुख्य परिसर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय हर्रावाला के तत्वावधान में विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय प्रोफेसर सुनील जोशी जी के निर्देशन में आयुष मंत्रालय भारत सरकार की गाइड लाइन के अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम  के तहत   गणपति गार्डन भानियावाला में  एक स्वास्थ्य शिविर, स्वर्ण प्राशन संस्कार कोविड-19 बचाव एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 




 इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से प्रोफेसर राधावल्लभ सती परिसर निदेशक मुख्य परिसर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय एवं पूर्व प्रधान श्री नरेंद्र सिंह नेगी जिला अध्यक्ष क्रीड़ा  भारती द्वारा किया गया।

इस अवसर पर  प्रोफेसर सती ने कहा कि  कोरोना वायरस तृतीय वेब से बचाना होगा, इसके लिए आयुर्वेद में वर्णित समस्त उपायों को एवं रोग प्रतिरोधक क्षमतावर्धक आयुर्वेदिक औषधियों के अपनाने पर जोर दिया। 

कार्यक्रम के नोडल ऑफिसर डॉ राजीव कुरेले एवं सह नोडल ऑफिसर डॉ नवीन जोशी ने बताया की बीमारियों से लड़ने के लिए अच्छी रोग प्रतिरोधक क्षमता का होना आवश्यक है इसी मंशा से बच्चों में इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए प्राचीन पद्धति के अनुसार पुष्य नक्षत्र जोकि महीने में एक बार आता है उसमें स्वर्ण बिंदु प्रशना संस्कार कराने से बच्चों में शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है इसी उद्देश्य के लिए आज स्वर्ण प्राशन संस्कार का कार्यक्रम किया गया। जिसमे 50 से अधिक बच्चों ने स्वर्ण प्राशन संस्कार का लाभ उठाया  तथा करोना से बचाव के लिए जागरुकता अभियान के तहत इनको एक विस्तृत व्याख्यान स्वस्थ वृत्त एवं योग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ नवीन चंद्र जोशी सुमन द्वारा दिया गया। आज के स्वास्थ्य  शिविर में लगभग 100 व्यक्तियों ने लाभ उठाया। शिविर में डॉक्टर राजीव कुरेले ने स्वर्ण प्राशन संस्कार एवं ओजस क्वाथ के लाभ एवं विधि के बारे में  विस्तृत व्याख्यान दिया। कैम्प मे विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाया गया था तथा कोविड-19 महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता वर्धक बड़ाने के लिए उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय द्वारा निर्मित ओजस क्वाथ ,अणु तैल, मास्क ,सैनिटाइजर,का निशुल्क वितरण किया गया l  विश्वविद्यालय के चिकित्सकों द्वारा शिविर में मुख्य फार्मासिस्ट विवेक तिवारी, राजेंद्र सेमवाल श्री अशोक कुमार, मेडिकल छात्र डॉक्टर दीपक यादव डॉक्टर राहुल यादव डॉक्टर अरुणेंद्र कुमार आदि द्वारा संपादित किया , 

इस अवसर पर भानियावाला क्षेत्र के वरिष्ठ सैनिकजन, समाज सेवी, बुजुर्ग जन, राजनीतिक एवं सामाजिक कार्यकर्ता-   वीरेन्द्र क्रिशाली, धर्म सिंह  क्रिशाली,नीलम नेगी, रीता नेगी, कोमल देवी, कमल गोला, सुंदर लोधी , पम्मी राज, गणपति गार्डंन के प्रबंधक योगेंद्र राणा,भगत सिंह राणा ,अशोक रावत ,दीपक चौहान ,यशपाल चौहान ,रवि चौहान, कृष्णा  तड़ियाल,पंकज बहुगुणा, मनोज मेहरा, मीडिया एवं पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभा संचालन करता डॉ राजीव कुरेले द्वारा कोविड-19 से बचाव हेतु शपथ ग्रहण का कार्यक्रम भी किया गया।  तथा कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग करने के लिए पूर्व प्रधान श्री नरेंद्र सिंह नेगी जिला अध्यक्ष क्रीड़ा भारती एवं गणपति  एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों मीडिया बंधुओं का का आभार व्यक्त।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.