विद्यालय में प्रवेशलेनेवाले नये छात्र- छात्राओं का माल्यार्पण किया गया
नारायण बगड़ ( चमोली) 15 सितंबर। राजकीय इंटर कॉलेज हंसकोटी में स्वच्छता पखवाड़ा और प्रवेश उत्सव मनाया गया जिसमें सभी नवीन प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया और कोविड-19 महामारी से बचाव के उपाय हिमालय प्रतिज्ञा, कोरोना बचाव के उपाय, व्यक्तिगत साफ-सफाई इत्यादि की जानकारी दी गयी।
विद्यालय में अनुशासन समिति का गठन किया गया तथा छात्र-छात्राओं के बीच भाईचारा और सौहार्द का माहौल बना रहे इस पर प्रधानाचार्य श्रीमती दीना भट्ट के द्वारा छात्रों को संबोधित किया गया इस अवसर पर पीटीए के अध्यक्ष कमलेश चंदोला विद्यालय के शारीरिक शिक्षक एमपी गौड़, डी एस राणा राहुल नेगी मनीष डिमरी, अलका गौतम खुशबू जोशी सुधारानी आदि आदि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें