Halloween party ideas 2015




ऋषिकेश:

 दिनाँक 04 अगस्त को थाना मुनिकीरेती, ऋषिकेश ने सूचना दी कि लक्ष्मण झूला के पास नहाते समय एक युवक व 02 युवतियां नहाते समय डूब गए है। 


उक्त सुचना पर SDRF रेस्क्यू टीम SI कवीन्द्र सजवाण के हमराह रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुँचकर सर्चिंग अभियान आरम्भ किया। 

21 वर्षीय मेल राय पुत्र रोबट डांटे, 

21 वर्षीय मधुश्री खुरसांगे पुत्री प्रभाकर खुरसांगे, 

21 वर्षीय अपूर्वा केलकर पुत्री हेमंत केलकर 

तीनो निवासी बोरीवली ईस्ट उद्धव नगर, मुंबई, महाराष्ट्र दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए थे जो नहाते समय नदी के तेज बहाव में डूब गए थे।


लच्छीवाला फ्लाई ओवर पर दो गाड़ियों की भिड़न्त, 09 व्यक्ति घायल https://www.satyawani.com/2021/08/Two-car-collide-at-lacchiwala-flyover-9-injured.html


बड़कोट,उत्तरकाशी में टोंस नदी में डूबी महिला, SDRF द्वारा बरामद किया गया शव







राज्य में हो रही लगातार भारी बारिश से नदियों के साथ गधेरों ने भी विकराल रूप धारण किया हुआ है,जिस कारण आये दिन कोई न कोई घटना घटित हो रही है। आज घटना उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र से है जहाँ एक 22 वर्षीय महिला अपने जानवरों को जंगल चराने ले जाते समय गधेरे में चीङ के पेङों से बने वैकल्पिक पुल से गिर कर हादसे का शिकार हो गयी। थाना बङकोट द्वारा बङकोट में व्यवस्थापित SDRF  टीम को सूचना दी गयी की मोरी क्षेत्र की  टोंस नदी में एक महिला डूब गई है। सूचना मिलते ही टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।  टीम द्वारा लगातार गहन सर्च अभियान चलाकर व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में नदी में उतर कर उक्त शव को नदी से बाहर निकाल कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। मृतक महिला का नाम मनीषा पत्नी विकेश नवासी बनूगाङ मोरी उत्तरकाशी है।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.