Halloween party ideas 2015

देवप्रयाग के पास एक अज्ञात शव को SDRF द्वारा किया गया बरामद


आज दिनाँक 04 अगस्त को एक स्थानीय कॉलर द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि देवप्रयाग में व्यासघाट के करीब नदी में एक शव दिखाई दे रहा है। 



मुम्बई के 03 छात्र ऋषिकेश गंगा में डूबे- एसडीआरएफ कर रही है, खोज https://www.satyawani.com/2021/08/Three-Students-of-Mumbai-drowned-in-Rishikesh-.html


उक्त सूचना प्राप्त होते ही पोस्ट कौड़ियाला से SI मनोज सिंह रावत के हमराह रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। 


रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर अत्यधिक विषम परिस्थितियों में खड़ी चट्टान से रोप स्ट्रेचर के माध्यम से उक्त शव को बरामद कर संबंधित पटवारी के सुपर्द किया। उक्त शव की पहचान नही हो पाई है जिसकी पहचान हेतु प्रक्रिया कराई जा रही है।



जोशीमठ में अलकनंदा नदी में लगाई युवक ने छलांग, SDRF द्वारा चलाया गया सर्च एंड रेस्क्यू आपरेशन




आज दोपहर को जोशीमठ में व्यवस्थापित SDRF टीम को जोशीमठ थाने से सूचना मिली कि मारवाड़ी पुल से अलकनंदा नदी में एक युवक ने छलांग लगा दी है।

 सूचना मिलते ही टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सघन सर्च ऑपरेशन में अब तक उक्त युवक का कोई पता नही लग पाया है।  

मौके पर मौजूद परिजनों द्वारा बताया गया युवक का नाम विनोद सिंह नेगी पुत्र मंगल सिंह उम्र 23 वर्ष है,हाल पता ग्राम सत्तुड, थाना पोखरी, जो विगत तीन चार साल से लामबगड़ में कार्य कर रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.