Halloween party ideas 2015

देहरादून :


श्री पी0सी0 गोरखा  उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में दिनांक 30/06/ 2021 को बीजापुर गेस्ट हाउस देहरादून में अनुसूचित जाति में उत्पीड़न से संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी के साथ समीक्षा बैठक की गई .

 उक्त समीक्षा बैठक में श्री नरेंद्र पाल क्षेत्राधिकारी मसूरी, श्री दीपक सिंह क्षेत्राधिकारी पटेल नगर ,श्री अनुज कुमार क्षेत्राधिकारी सदर, श्री राजेंद्र सिंह रावत इंस्पेक्टर पुलिस मुख्यालय देहरादून उपस्थित हुए .

 उक्त बैठक में  कोतवाली क्षेत्राधिकारी डालनवाला विकास नगर ,ऋषिकेश उपस्थित नहीं हुए , जिसमें उपाध्यक्ष द्वारा अग्रिम सुनवाई में अनुसूचित जाति के उत्पीड़न से संबंधित लंबित मामलों की रिपोर्ट सहित उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया .


 उपस्थित विभाग को शिकायतकर्ता की शिकायत पर एस0सी0/ एस0टी0 एक्ट 2018 की धारा 18A के तहत कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया . उपस्थित विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि पुलिस विभाग को पीड़ित पक्ष द्वारा कभी-कभी अपने पक्ष को मजबूत करने हेतु गलत तथ्यों का आधार बनाते हुए गलत तथ्यों पर अपनी शिकायत दर्ज की जाती है।

  जिसकी विवेचना करने में सही तथ्यों तक पहुंचने में परेशानी होती है जिससे एस0सी0/ एस0टी0 एक्ट के अनुसार कार्यवाही करने में कठिनाई होती है . फिर भी पुलिस विभाग अपनी ओर से सही विवेचना कर के नियमानुसार कार्यवाही की जाती है .  उपाध्यक्ष द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारी को जनपद देहरादून के समस्त थानों में अनुसूचित जाति के पंजीकृत मामलों में विभाग द्वारा की गई कार्यवाही से आयोग को अवगत कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

तदोपरांत अनुसूचित जाति वर्ग में रिक्त बैकलॉग के पदों की अद्यतन स्थिति की विभागवार प्रमुख विभागों के  विभागाध्यक्ष के साथ समीक्षा बैठक अपराहन 2:30 बजे की गई।

 उक्त बैठक में डॉ कुमकुम रौतेला निदेशक उच्च शिक्षा, डॉ एस के गुप्ता निदेशक चिकित्सा और स्वास्थ्य, श्री हरि सिंह निदेशक तकनीकी शिक्षा, श्री आर0 के0 गुप्ता अपर निदेशक तकनीकी शिक्षा, श्री के0 बी0 चौबे  महाप्रबंधक यूपीसीएल, श्री मुकेश मोहन प्रमुख अभियंता सिंचाई, श्री एस0 के0 सिंह उप निदेशक जलागम, श्री मनोज चंद्रन मुख्य वन संरक्षक, श्री के0 के0  रस्तोगी मुख्य अभियंता उत्तराखंड पेयजल निगम, उपस्थित हुए उक्त बैठक में निदेशक पंचायती राज, प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग, निदेशक माध्यमिक शिक्षा/ प्रारंभिक शिक्षा ,उपस्थित नहीं हुए ।

  निम्नलिखित विभाग वन विभाग,  तकनीकी विभाग, बैकलॉग की स्थिति शून्य है l शेष विभागों द्वारा अपने-अपने विभागों की बैकलॉग की स्थिति से अवगत कराया गया परंतु उपस्थित विभाग द्वारा रोस्टर उपलब्ध नहीं कराया गया. उपाध्यक्ष द्वारा उपरोक्त विभाग को निर्देशित किया कि दर्शाई गई बैकलॉग की स्थिति को रजिस्टर से मिलान करके तत्काल भरने के प्रयास किए जाएं , तथा कृत कार्यवाही से आयोग को भी अवगत कराया जाए. जिससे आयोग अपनी ओर से भी बैकलॉग रिक्तियों को  भरवाने का प्रयास कर सकें l अंत में उपाध्यक्ष द्वारा विभाग को बैकलॉग रिक्ति के संबंध में विशेष अभियान चलाया जाए।

 आयोग की ओर से श्रीमती कविता टम्टा सचिव अनुसूचित जाति आयोग, श्री देव सिंह विधि सलाहकार, श्रीमती सुधा प्रशासनिक अधिकारी ,श्री मनीष सेमवाल श्री मनोहर सिंह जीना, श्री श्रीपाल, कुमारी सपना ,श्री दयाल, श्री के0सी0 आर्य आदि उपस्थित रहे ।

             

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.