Halloween party ideas 2015




SDRF द्वारा  अपनी स्थापना के  पश्चात से ही रेस्क्यू कार्यो के साथ साथ अनेक मानवीय  एवम सामाजिक कार्य भी संपादित किये जाते रहे है, जिसमे पर्यावरण संरक्षण भी SDRF की प्राथमिकता में रहा है।

 SDRF द्वारा प्रत्येक वर्ष अनेको फलदार एवं छायादार पोधो का रोपण किया जाता है व साथ ही स्वच्छता अभियान के माध्यम से पर्यावरण को हानि पहुँचाने वाली वस्तुओं को भी हटाया जाता है।

 SDRF द्वारा विगत वर्षों में सुरकंडा देवी, जॉर्ज एवरेस्ट मसूरी, श्री बद्रीनाथ धाम, श्री केदारनाथ धाम, गंगोत्री, यमुनोत्री व अन्य अनेक स्थानों पर व्यापक स्वच्छता अभियान चलाए गए है, जिसके माध्यम से पर्यावरण को हानि पहुँचाने वाली वस्तुए जैसे पॉलिथीन, प्लास्टिक, कांच जैसी अनेक वस्तुओं को साफ किया है।


जिस क्रम में आज दिनांक 27 जून 2021 को प्रातः 05.30 बजे स्वच्छ भारत अभियान के तहत श्रीमान सेनानायक  श्री नवनीत सिंह, SDRF के दिशानिर्देशन में सहायक सेनानायक श्री अनिल शर्मा के नेतृत्व में SDRF इंस्पेक्टर श्री अमित चौहान , SDRF टीम एवं PRD जवानों द्वारा आराधना ग्रीन्स अपार्टमेंट से खलिंगा स्मारक तक लगभग 03 किमी क्षेत्र को प्लास्टिक की बोतलों चिप्स के पैकेट व अन्य प्लस्टिक के सामान से विदुषित किया गया एवं साथ ही आने जाने वाले व्यक्तियों को पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूक किया गया।

ज्ञातव्य हो कि खलिंगा द्वार देहरादून के  प्रसिद्ध ऐतिहासिक स्थलों में अपना स्थान रखता है जहाँ  हर साल अनेक पर्यटक इसके सौंदर्य और ऐतिहासिक  मान्यताओं से रूबरू होने यहां आते है, साथ ही अनेक बार पर्यावरण को दूषित करने वाली  वस्तुओं को अनायस अथवा जानकारी के अभाव में यहां छोड़ देते है,जो यहां के  नैसर्गिक सौंदर्य  ओर पर्यावरण को क्षति पहुँचाते है जिसे  स्वच्छ रखने के क्रम में यह अभियान चलाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.