Halloween party ideas 2015

 

देहरादून:




आज दिनांक  4 जून को माजरा क्षेत्र के सत्तोवाली घाटी में भी एक परिवार अपनी बेटी की शादी करवाने के लिये देहरादून से हरदोई के लिये रवाना होने वाले थे, जिसमें वो अपनी दो बेटियों की शादी करना चाह रहे थे, बड़ी बेटी की उम्र 18 वर्ष से अधिक और छोटी की उम्र 16 वर्ष हैै। 

महिला शक्ति केन्द्र की महिला कल्याण अधिकारी सरोज ध्यानी को यह गुप्त जानकारी दी गई कि परिवार को भय है कि यदि वह अपनी बेटी की शादी यहां करवाएगे तो पुलिस या किसी ना किसी के द्वारा जरूर कोई दखल दी जायेगी जिसके लिये वह राज्य से बाहर जाकर यह शादी करने जा रहे है जिसके लिये तत्काल महिला कल्याण अधिकारी द्वारा खण्ड स्तरीय बाल विवाह प्रतिषेध अधिकारी श्रीमती क्षमा बहुगुणा को इसकी सूचना दी उनके  द्वारा क्षेत्र की आंगनवाड़ी  श्रीमती रेनू को भी सही बात का पता लगाने के निर्देष दिये गये, जिससे पता चला कि लड़की की उम्र अभी 18 से कम है, और वो सही में शादी के लिये जिले से बाहर जा रहे। 

इस बात को सूनने के पश्चात महिला कल्याण अधिकारी के द्वारा तत्काल क्षेत्र का भ्रमण कर परिवार की इस सम्बन्ध में काउंसिलिंग की गई, और साथ ही उन्हें यह बात भी बताई गई कि यदि उनके द्वारा इसके पश्चात भी लड़की की शादी 18 वर्ष से पूर्व की जायेगी तो उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जायेगी। जिसके लिये बेटी के पिता के द्वारा बताया गया कि यदि उन्हें पहले पता होता कि यह दण्डनीय अपराध है तो वह ऐसा कोई भी कार्य नही करते उनके द्वारा लिखित में यह बात दी गई कि वह बेटी की शादी 18 वर्ष से पूर्व नही करेेगें।

बेटी की जब काउसिंलिंग की गई तो उसने खुद भी माना कि वह अभी शादी नही करना चाहती है बल्कि कुछ बनना चाहती है, जिसमें उसने पुलिस में जाने की बात कहीं, महिला कल्याण अधिकारी द्वारा बालिका को आश्वासन किया गया कि यदि बालिका को अपनी शिक्षा को पूरी करने में किसी भी प्रकार की बाधा आयेगी तो वह उनसे साझा करेगी, जिसमें विभाग उनकी इसमें पूरी मदद करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.