Halloween party ideas 2015

डोईवाला :

आपरेशन मिशन हौसला के तहत थाना डोईवाला पुलिस द्वारा 03 परिवारों को सहायता पर दिलाया गया 01 आक्सीमीटर व 01 प्लाज्मा डोनेट व 01 आक्सीजन सिलेंडर

उपरोक्त सम्बन्ध में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के निर्देशन में थाना डोईला पुलिस द्वारा आज दिनांक 12.05.2021 को अलग-अलग स्थानों से सूचना मिली कि हमारे परिवार में कोरोना पीडित मरीज हैं जिनका आक्सीजन लेबल बहुत कम है हमें तत्काल आक्सीजन सलेण्डर / आक्सीमीटर/ प्लाज्मा की आवश्यकता है । इस सूचना पर थाना डोईवाला से 03 परिवारों को निम्न सहायता उपलब्ध कराई गई ।

1. कानि0 कुलदीप सिंह जनपद पौडी गढवाल के पिताजी सुरेन्द्र सिंह के पिताजी जो कोरोना पाजिटिव थे जिनको सांस लेने में परेशानी हो रही थी जिनके पास आक्सीजन सिलेण्डर था लेकिन आक्सीटर नहीं मिल पा रहा था जिस पर चौकी जौलीग्रांट पर नियुक्त कानि0 1419 भारत सिंह व कानि0 1235 देवराज तोमर द्वारा निजि व्यवस्था पर आक्सीमीटर उपलब्ध कराया गया ।   

2. चिराग यादव द्वारा सूचना दी कि कोविड पेसेंट दीपक यादव जो मैक्स अस्पताल में एडमिट हैं को ओ पाजिटिव प्लाज्मा की आवश्यकता है कोतवाली डोईवाला से हेकानि0प्रो0 55 राजकुमार द्वारा निजि सम्पर्क सूत्रों से बीमार व्यक्ति को प्लाज्मा उपलब्ध कराया गया । 

3. धर्मवीर सिंह रावत पुत्र बेलम सिंह द्वारा बताया गया कि सीआईएसएफ में तैनात पंकज सिंह के पिताजी रमेश सिंह निवासी जौलीग्रांट एयरपोर्ट जो कोरोना पाजिटिव है जिसको सांस लेने में समस्या हो रही है को थाना हाजा से 01 आक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराया गया ।



 

 




श्रीमान उप जिलाधिकारी तहसील डोईवाला द्वारा प्रभारी निरीक्षक डोईवाला , व0उ0नि0 डोईवाला, व प्रभारी एलआईयू व अन्य उप निरीक्षकों की मौजूदगी में डोईवाला क्षेत्रान्तर्गत के मुस्लिम समुदाय के सम्भ्रांत व्यक्तियों की गोष्ठी ली गई तथा आगामी ईद-उल-फितर त्यौहार के सम्बन्ध में वार्ता की गई । 

तथा सभी के द्वारा अपने-अपने विचार व्यक्ति किये गये , दौराने गोष्ठी सभी उपस्थित सम्भांत व्यक्तियों को सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन का अनुपालन करने तथा उसके सम्बन्ध में लोगों को जागरूक करने हेतु अवगत कराया गया .

साथ ही सभी को अपने-अपने घरों में रहकर ईद की नमाज अदा करने हेतु निर्देशित किया गया व मस्जिद में केवल 05 व्यक्तियों को ही नमाज अदा करने हेतु अवगत कराया गया व उक्त निर्देशों का सख्ती से पालन करने हेतु निर्देशित किया गया । 

 उक्त सम्बन्ध में सभी को अवगत कराने व प्रचार प्रसार करने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही सभी को कोरोना महामारी से बचाव हेतु अपना तथा अपने परिवारजनों का ख्याल रखने हेतु अवगत कराया गया ।


 मास्क ना पहनने/ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न करने वाले 113 व्यक्तियों का covid- चालान कर कुल 11,700/- संयोजन शुल्क वसूला गया व 12 वाहनों से 8000/ संयोजन शुल्क व 11 वाहन सीज व 04 चालान

          श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद देहरादून के निर्देशानुसार जनपद में मास्क ना पहनने/सोशल डिस्टेंसिंग के नियमो का उलंघन/कोविड कर्फ्यू का पालन कराने/ बाज़ार क्षेत्र में बेतरतीब ढंग से लगे ठेली एवं दुकानदारों के विरूद्द अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु  श्रीमान पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय तथा श्रीमान क्षेत्राधिकारी सदर महोदय के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक डोईवाला द्वारा थाना क्षेत्र में उपरोक्त आदेश-निर्देशों के पालन हेतु विशेष चैकिंग अभियान गतिमान है ।

    उक्त क्रम मे आज दिनांक 12.05.2021 को प्रभारी निरीक्षक डोईवाला के द्वारा अलग-अलग टीमें बनाकर थाना क्षेत्र अंतर्गत भिन्न-भिन्न स्थानों-

1-कस्बा चौक डोईवाला

2- जौली ग्रांट  क्षेत्र

3- हरा वाला/मियावाला तिराहा

4- भानियावाला तिराहा

5. चौकी लालतप्पड़ क्षेत्र 

6. टौल टैक्स बैरियर 

पर उक्त आदेश निर्देशों के अनुपालन में विशेष चेकिंग अभियान के अंतर्गत की गई दैनिक कार्रवाई का विवरण निम्न है-

कोविड -19 के कुल चालान – 113 से 11,700/-

मोटर अधि0 के संयोजन- 12 वाहनों से 8000/- 

11 वाहन  सीज एवं 04 चालान कोर्ट

चालान का विवरण---

1. प्रभारी निरीक्षक डोईवाला – 11 से 1100/- कोविड-19

2. व0उ0नि0 महावीर सिंह रावत – 12 से 1200/- कोविड-19 

3. उ0नि0 अजय रावत- 16 से 1600/- कोविड-19 व 01 वाहन सीज 01 से 500/- संयोजन

4. उ0नि0 विक्रम सिंह – 20 से 2000/- कोविड – 19 व 01 वाहन से 500/- व 03 चालान कोर्ट व 01 वाहन सीज

5. उ0नि0 विनोद कुमार –25  से 2500/- कोविड-19 व 10 वाहनों से 7000/- 06 वाहन सीज व 01 चालान कोर्ट

6. म0उ0नि0 ज्योति- 07 से 700/- कोविड-19 

7. उ0नि0 दिनेश चमोली –  6 से 1000/- कोविड – 19 व 

8. उ0नि0 राकेश पंवार – 4  से 400/- कोविड-19 

9. उ0नि0 मुकेश नेगी – 7 से 700/- कोविड-19

10. उ0नि0 कमलेश गौड – 5 से 500/- कोविड -19 व 03 वाहन सीज

कोतवाली डोईवाला जनपद देहरादून


एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.