Halloween party ideas 2015

 ऋषिकेश :





 बृहस्पतिवार को यूथ फाऊंडेशन के सेना भर्ती पूर्व चयन शिविर कैम्प  ऋषिकेश के ग्राम पंचायत श्यामपुर के   भल्ला फार्म मे आयोजित हुआ । जिसमें प्रतिभाग करने के लिये बेरोजगार युवाओ की भारी भीड उमड पडी । इस चयन शिविर  मे ॠषिकेश ,देहरादून, यमकेश्वर, हरिद्धार के युवाओ ने काफी बढ चढकर प्रतिभाग किया ।

कैम्प मे 625 युवाओ ने हिस्सा लिया । अधिकतर युवा  छाती फुलाने मे सफल नही हो पाये।यूथ फाऊंडेशन  निरंतर आठ सालों से कर्नल अजय कोठियाल के अथक प्रयासों से पहाड के बेरोजगार युवाओं के लिये रोजगार के अवसर पैदा करने मे निरंतर प्रयत्नशील है! अभी तक लगभग यूथ फाऊंडेशन  के विभिन्न कैंपों से लगभग 22000 युवा कठिन प्रशिक्षण प्राप्त कर सेना मे भर्ती होकर देश व प्रदेश को गौरवान्वित कर रहे हैं । यूथ फाऊंडेशन  मे भर्ती की चयन प्रक्रिया के दौरान युवाओं को कठिन परीक्षण व सेना द्वारा निर्धारित भर्ती के उच्च मानकों पर खरा उतरना होता है जिसका अंदाजा इसी  बात से लगाया जा सकता है कि  चयन प्रक्रिया मे पहुंचे 626 युवाओं मे से 80 प्रतिभागी ही प्रशिक्षण शिविर रूद्रपुर देहरादून मे आगामी माह मे चलने वाले ट्रेनिग के  लिये फिट पाये गये । जहां पर सेना की विभिन्न रेजिमेंटों से      सेवानिवृत्त हो चुके सेना के नामी प्रशिक्षकों के द्वारा युवाओं को कठिन प्रशिक्षण देकर सेना के लिये तैयार  किया जाता है ।कर्नल अजय कोठियाल के द्वारा संचालित यूथ फाऊंडेशन के विभिन्न शिविरों मे युवाओं को  भर्ती पूर्व निशुल्क  प्रशिक्षण दिया जाता है।

आगामी 4 अप्रैल को राजकीय इंटर कालेज हरबर्टपुर मे सहसपुर, विकासनगर, सेलाकुई और चकराता क्षेत्र  के युवाओ के लिये चयन कैम्प का आयोजन किया जायेगा ।  ऋषिकेश के ग्राम पंचायत श्यामपुर मे  कैम्प को लगाने हेतु क्षेत्र   पंचायत सदस्य  प्रभाकर पैन्यूली 

यमकेश्वर के यूथ फाउंडेसन कार्डिनेटर पूर्व सैनिक एवं अंतर्राष्ट्रीय पर्वतारोही क्षेत्र पंचायत बूंगा यमकेश्वर के  सुदेश भट्ट का विशेष प्रयास और सहयोग रहा ।कैम्प मे  समाज सेविका मंजू बलोदी ने बच्चों की हौसला अफजाई कर कर्नल कोठियाल  के द्वारा प्रदेश भर के युवाओं के लिये इस  सराहनीय पहल के लिये  प्रशंसा करते हुये उनका आभार व्यक्त किया। 

इस चयन शिविर मे कैप्टन ताजबर सिह रावत , अर्जुन तडियाल , सतीश शर्मा और अंजू चंदेल  ने यूथ फाउंडेसन की ओर से चयन प्रकृया को पार दर्शिता के साथ बेहतरीन रुप से संचालित किया ।

एक टिप्पणी भेजें

www.satyawani.com @ All rights reserved

www.satyawani.com @All rights reserved
Blogger द्वारा संचालित.