डोईवाला:
शुगर मिल डोईवाला में गन्ना पेराई सत्र के दौरान चीनी बनाने के दौरान उड़ने वाली खोई से स्थानीय निवासी खासे परेशान रहते है। समस्या के समाधान हेतु आज राज्य मंत्री करन वोहरा ने शुगर मिल डोईवाला अधिशासी निदेशक मनमोहन रावत से मुलाकात की और शीघ्र ही समस्या के निराकरण पर चर्चा की व अधिशासी अधिकारी एवं चीफ इंजीनियर को समस्या के अति शीघ्र समस्या हेतु निर्देशित किया. शुगर मिल प्रशासन ने शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया .
एक टिप्पणी भेजें