हाई डेंसिटी सीडलिंग सेब का बगीचा लगाया जा रहा है , उत्तरकाशी के जगमोहन के द्वारा। जिसका उद्घाटन आज उत्तराखंड किसान सम्राट श्री प्रेमचंद शर्मा और भरत सिंह राणा कृषि पंडित ग्राम हिमरोल विकासखंड नौगांव जिला उत्तरकाशी उत्तराखंड के द्वारा किया गया है ।यह सीडलिंग सघन बागवानी की एक नवीन तकनीक है जिसमें भविष्य में 1 पेटी सेब पर प्लांट उत्पादन लिया जाएगा। इन पौधों की आयु भी अधिक होगी।
इस तकनीक से 4 नाली जमीन में एक हजार सेब के पौधे रोपित किये जायेंगे। पौधे से पौधे की दूरी ढाई फिट तथा लाइन से लाइन की दूरी साढ़े तीन फिट रखी गयी है।
उन्होंने कहा है कि कम जमीन से अधिक आय अर्जित करने का यह नायाब तरीका पहाड़ के सभी सेब उत्पादक किसानों को अपनाना चाहिए।
एक टिप्पणी भेजें